• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Sanjeev Balyan burka fake voting
Written By
Last Modified: मुजफ्फरनगर , गुरुवार, 11 अप्रैल 2019 (10:02 IST)

संजीव बालियान बोले, बुर्के में कराई जा रही है फर्जी वोटिंग, कर सकते हैं दोबारा मतदान की मांग

Sanjeev Balyan
मुजफ्फरनगर। मोदी सरकार में मंत्री और मुजफ्फरनगर से भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान ने गुरुवार को मतदान शुरू होने के कुछ ही देर बाद बुर्के में फर्जी मतदान आरोप लगाया।
 
बालियान ने कहा कि जो औरतें बुर्का पहनकर आ रही हैं उनकी जांच नहीं हो रही है, मुझे लगता है कि फर्जी वोट डाले जा रहे हैं। अगर इसकी जांच नहीं होती है तो मैं दोबारा मतदान की मांग करूंगा।
 
भाजपा उम्मीदवार बोले कि मैं समीकरण के हिसाब से नहीं चलूंगा, 24 घंटे जनता के बीच में रहता हूं। उन्होंने आरोप लगाया कि जमात-ए-इस्लामी हिंद वोटों का ध्रुवीकरण कर रहा है। हमने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि एक महिला बिना साइन किए वोट कर रही हैं।
ये भी पढ़ें
मोदी ने इस तरह बढ़ाया फर्स्ट टाइम वोटर्स का उत्साह, कहा- पहले मतदान, फिर जलपान