सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Sharad Pawar's statement on the defeat of opposition parties
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 मई 2019 (19:18 IST)

विपक्षी दलों की हार पर शरद पवार का बयान, नहीं ठहराऊंगा ईवीएम को दोषी...

विपक्षी दलों की हार पर शरद पवार का बयान, नहीं ठहराऊंगा ईवीएम को दोषी... - Sharad Pawar's statement on the defeat of opposition parties
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने गुरुवार को कहा कि वह लोकसभा चुनाव में भाजपा के शानदार प्रदर्शन और विरोधी दलों की हार के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को दोषी नहीं ठहराएंगे। दूसरे विरोधी दलों के साथ राकांपा ने भी ईवीएम से छेड़छाड़ की आशंका जताई थी।

पवार ने कहा कि विपक्षी दलों को अंदेशा था कि भाजपा कुछ राज्यों में अच्छा करेगी लेकिन पूरे देश में इस तरह की ‘बड़ी जीत’ की अपेक्षा नहीं थी। पवार ने कहा, ईवीएम को लेकर संदेह जताए गए थे। उन्होंने कहा, लेकिन अब नतीजे आने के बाद मैं मशीनों को दोष नहीं देना चाहता। नतीजों को गरिमा के साथ स्वीकार करना चाहिए और मैं कर रहा हूं।

पवार ने कहा कि चुनाव से पहले लोगों के दिमाग में आशंकाएं रही थीं और इस तरह की आशंकाएं पहले कभी नहीं जताई गई थी। उन्होंने 1984 के चुनाव का उदाहरण दिया जब राजीव गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने करीब 400 सीटें जीती थीं। राकांपा प्रमुख ने कहा कि पार्टी नतीजों पर आत्ममंथन करेगी ताकि इस साल के आखिर में महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदर्शन बेहतर हो सके।

पवार ने हाल ही में चुनाव में ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर शंका जताते हुए दावा किया था कि एक प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने खुद देखा कि उनकी पार्टी को दिया गया वोट भाजपा के पक्ष में गया। उन्होंने हालांकि कहा था कि वह यह दावा नहीं कर रहे कि सभी ईवीएम इसी तरह की गड़बड़ी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
Live : बीजेपी मुख्यालय में नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत