सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. shankar lalwani bjp candidates for indore lok sabha seat
Written By
Last Updated : रविवार, 21 अप्रैल 2019 (20:39 IST)

लोकसभा चुनाव 2019 : खत्म हुआ इंदौर का सस्पेंस, BJP ने शंकर लालवानी को दिया टिकट

Lok Sabha Elections 2019
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने चार राज्यों दिल्ली, पंजाब, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के सात उम्मीदवारों की सूची जारी की। इंदौर से शंकर लालवानी को भाजपा ने टिकट दिया। इंदौर सीट की टिकट को लेकर भाजपा में कई दिनों से मंथन चल रहा था। लोकसभा अध्यक्ष और इंदौर से आठ बार की सांसद सुमित्रा महाजन की पसंद पर लालवानी को टिकट मिला है। इंदौर लोकसभा सीट पर अब उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार पंकज संघवी से होगा।
 
भारतीय जनता पार्टी ने आज इंदौर समेत कुल सात उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। भाजपा ने दिल्ली के चार उम्मीदवारों की घोषणा भी की। पंजाब के एक और उत्तरप्रदेश के एक उम्मीदवार की घोषणा की गई।
भाजपा ने दिल्ली, पंजाब, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश के लिए सूची जारी की। इसमें इंदौर से शंकर लालवानी, दिल्ली के चांदनी चौक से डॉ. हर्षवर्धन, नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से मनोज तिवारी, वेस्ट दिल्ली से प्रवेश वर्मा, साउथ दिल्ली से रमेश बिधूड़ी, पंजाब के अमृतसर से हर्षदीप पुरी और उत्तरप्रदेश के घोषी से हरिनारायण राजभर को उम्मीदवार बनाया गया है।
शंकर लालवानी इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रह चुके हैं। शंकर लालवानी को सुमित्रा महाजन का करीबी बताया जाता है। 

सनद रहे कि भाजपा संगठन की 75 वर्ष से अधिक के उम्मीदवारों को लोकसभा टिकट न देने की नीति को वर्तमान सांसद और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने पहले ही भांपते हुए चुनाव न लड़ने का एक पत्र लिखा था। दूसरी ओर टिकट की इस रेस में भाजपा के महासचिव विजयवर्गीय भी लेकिन बंगाल की जिम्मेदारियों का हवाला देते हुए चुनाव लड़ने से मना कर दिया था।
 
इंदौर लोकसभा टिकट की इस रेस में इंदौर को तीन बार देशभर में स्वच्छता को नंबर वन बनाने वाली महापौर श्रीमती मालिनी गौड़ भी शामिल थी लेकिन भाजपा संगठन ने सुमित्रा महाजन की पसंद को तरजीह देते हुए शंकर लालवानी के नाम पर मुहर लगा दी।
ये भी पढ़ें
श्रीलंका के खूनी बम धमाकों में बाल-बाल बचीं प्रसिद्ध अभिनेत्री, ट्‍वीट कर बयां किया भयानक मंजर