लोकसभा चुनाव 2019 : माकपा ने 45 उम्मीदवारों की सूची घोषित की
नई दिल्ली। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को 45 उम्मीदवारों की सूची जारी की।
माकपा की केंद्रीय समिति कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के पार्टी ने केरल से 16, पश्चिम बंगाल से 16, असम, तमिलनाडु और त्रिपुरा से 2-2 तथा हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब और लक्षद्वीप से 1-1 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।
माकपा ने 7 मौजूदा सांसदों को उम्मीदवार बनाया है जिनमें मोहम्मद सलीम और बदरुद्दीन खान (पश्चिम बंगाल) तथा ए. संपत, एमबी राजेश, पीके श्रीमती टीचर, पीके बीजू और इन्नोसेंट (सभी केरल) शामिल हैं। (वार्ता)