शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Madhya Pradesh
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Updated : रविवार, 10 मार्च 2019 (20:26 IST)

मध्यप्रदेश में किन जिलों में कब होगा लोकसभा चुनाव के लिए मतदान?

Madhya Pradesh। मध्यप्रदेश में किन जिलों में कब होगा लोकसभा चुनाव के लिए मतदान? - Madhya Pradesh
भोपाल। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। देश में इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। मध्यप्रदेश में पहले चरण का चुनाव 29 अप्रैल को होगा, वहीं अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा तथा वोटों की गिनती पूरे देश में एकसाथ 23 मई को होगी।
 
मध्यप्रदेश में 4 चरणों में लोकसभा चुनाव : मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर 4 चरणों में मतदान होगा। मध्यप्रदेश में पहले चरण का मतदान 29 अप्रैल को जिन 6 सीटों पर मतदान होगा उसमें सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा हैं।
 
दूसरे चरण का मतदान 6 मई को होगा जिसमें 7 सीटों- टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल पर मतदान होगा। तीसरे चरण का मतदान 12 मई को होगा जिसमें 8 सीटों- मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ हैं।

चौथे और आखिरी चरण में मतदान 19 मई को होगा जिसमें 8 सीटों देवास, उज्जैन, धार, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, खरगोन, खंडवा में मतदान होगा।
ये भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की इन 3 सीटों पर रहेंगी सबकी निगाहें, पवार भी चुनावी मैदान में ठोंकेंगे ताल