शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Indore number 1 in voting
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 मई 2019 (15:34 IST)

मतदान में भी पूरे देश में नंबर वन रहा इंदौर

मतदान में भी पूरे देश में नंबर वन रहा इंदौर - Indore number 1 in voting
इंदौर। बीस लाख से अधिक मतदाताओं वाले देश के विभिन्न 12 जिलों में मध्यप्रदेश के इंदौर जिले ने सर्वाधिक 69.66 फीसदी मतदान का आंकड़ा छूकर प्रथम स्थान हासिल किया है।
 
जिला निर्वाचन अधिकारी और इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने आज संवाददाताओं को बताया कि दूसरे स्थान पर 67.87 फीसदी मतदान के साथ पश्चिम बंगाल का कोलकाता तथा तीसरे स्थान पर 60.85 फीसदी मतदान कर गुजरात का अहमदाबाद जिला रहा है।
 
जाटव के अनुसार 23 लाख 50 हजार से अधिक मतदाता संख्या वाले इंदौर जिले के 73 फीसदी पुरुष और 66.24 फीसदी महिलाओं ने मतदान कर इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया है।
 
निर्वाचन अधिकारी के अनुसार 20 लाख से अधिक मतदाताओं की संख्या वाले इन तीनों जिलों के बाद चौथे स्थान पर दिल्ली, पांचवें पर चेन्नई, छठवें पर बेंगलुरु, सातवें पर गाजियाबाद, आठवें पर मुंबई और नौवें-दसवें पर क्रमशः नागपुर और लखनऊ जिले रहे हैं।
 
जाटव ने लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए मतदान करने वाले इंदौर जिले के सभी नागरिकों को बधाई दी है। उन्होंने सर्वाधिक मतदान के लिए इंदौर के मीडिया, पुलिस प्रशासन औऱ जिला प्रशासन की भूमिका की सराहना भी की।
ये भी पढ़ें
RBSE 12th Arts Result 2019 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित