रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Congress candidate does not win in Punjab, minister will be removed from the post
Written By

लोकसभा में कांग्रेस उम्मीदवार नहीं जीता तो समझो मंत्री पद गया

capt amrinder singh
चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्टन अमरिंदरसिंह ने कहा कि यदि मंत्रियों के इलाके में कांग्रेस उम्मीदवार नहीं जीता तो उनका मंत्री पद से हटाया जा सकता है। 
 
कैप्टन सिंह ने कहा कि हाईकमान के निर्णय के मुताबिक यदि किसी भी मंत्री के क्षेत्र (खासकर विधानसभा क्षेत्र) से यदि कांग्रेस का लोकसभा प्रत्याशी विजयी नहीं होता है तो उनका मंत्री पद से हटना तय है।
 
उल्लेखनीय है कि इस लोकसभा चुनाव में कैप्टन सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। इस चुनाव में कांग्रेस का मुकाबला भाजपा-अकाली दल गठजोड़ के अलावा आम आदमी पार्टी से भी है।
बादल पर निशाना : दूसरी ओर, सिंह ने बादल परिवार पर अकाल तख्त का राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति जो समुदायिक संस्था का इस्तेमाल निजी लाभ के लिए करता है वह सिख नहीं है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी केवलसिंह ढिल्लों के नामांकन दाखिल करने से पूर्व एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि धर्म का ऐसा राजनीतिकरण शिरोमणि अकाली दल (शिअद) को नुकसान ही पहुंचाएगा।
 
उन्होंने कहा कि अकाली खुद को सिख धर्म का संरक्षक बताते हैं पर हमेशा इसका इस्तेमाल अपने राजनीतिक हितों के लिए करते हैं। सिंह ने कहा कि महाराजा  रंजीतसिंह भी अकाल तख्त के सामने मात्था टेकते थे और उन्होंने अपनी सजा भुगती, लेकिन दूसरी तरफ बादल अपने राजनीतिक हित साधने के लिए जत्थेदार को बुलाते और निर्देश देते हैं, जिससे उन्होंने तख्त की गरिमा को चोट पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि सिख धर्म को ऐसे स्वार्थी तत्वों से बचाने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें
उर्मिला मातोंडकर बोलीं, आलोचनाओं से फर्क नहीं पड़ता, मैं राजनीति में लंबी पारी खेलने के लिए आई हूं