सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. kanhaiya kumar supporters clash with locals in bihar begusarai after facing protests
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 अप्रैल 2019 (09:48 IST)

बेगूसराय में कन्हैया कुमार के समर्थकों और ग्रामीणों के बीच झड़प

Kanhaiya Kumar
बेगूसराय। बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से भाकपा के उम्मीदवार कन्हैया कुमार के समर्थकों और स्थानीय लोगों के एक समूह के बीच रविवार को उस समय झड़प हो गई जब कुमार को रोड शो के दौरान यहां काले झंडे दिखाए गए।
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब 12 से अधिक स्थानीय युवकों ने क्षेत्र के गढपुरा खंड के कोराय गांव में रोड शो निकाल रहे कुमार के खिलाफ नारेबाजी की और उन्हें काले झंडे दिखाए। 
 
उन्होंने कहा कि एक पुलिस दल मौके पर पहुंचा और उसने स्थिति को नियंत्रण में किया। अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। कुमार इस सीट पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं।
ये भी पढ़ें
मुंबई सीरियल ब्लास्ट जैसे थे श्रीलंका के बम धमाके, जानिए 10 बातें