शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Congress bhabhiji ghar par hai Kumkum Bhagya
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 अप्रैल 2019 (19:46 IST)

कांग्रेस 'भाभीजी घर पर हैं' और 'कुमकुम भाग्य' जैसे सीरियल्स से परेशान

कांग्रेस 'भाभीजी घर पर हैं' और 'कुमकुम भाग्य' जैसे सीरियल्स से परेशान - Congress bhabhiji ghar par hai Kumkum Bhagya
नई दिल्ली। कांग्रेस ने टीवी सीरियल में भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रचार को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई है। कांग्रेस ने अपनी शिकायत में कहा है कि टीवी सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं' और 'कुमकुम भाग्य', 'राब्ता' जैसे सीरियल्स से मोदी सरकार की योजनाओं का प्रचार किया जा रहा है, जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।

महाराष्ट्र कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह टीवी धारावाहिकों को अपने प्रचार का माध्यम बना रही है। कांग्रेस ने मांग की है कि इन सीरियल्स के प्रसारण पर रोक लगाई जाए, क्योंकि इनके जरिए बीजेपी नरेंद्र मोदी की छवि बनाने का का प्रयास किया जा रहा है।
 
महाराष्ट्र कांग्रेस के महासचिव और प्रवक्ता सचिन सांवत ने ट्विटर पर ऐलान किया था कि पार्टी टीवी सीरियल के निर्माताओं के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत करने जा रही है। सचिन सावंत ने बाकायदा टीवी सीरियल का वो क्लिप भी ट्वीट किया था जिसमें दो कैरेक्टर मोदी सरकार की योजनाओं की प्रशंसा करते नजर आ रहे थे।
 
गौरतलब है कि पिछले दिनों रेलवे में चाय के कप पर मैं भी चौकीदार लिखा था। कप पर पीएम मोदी का संदेश भी लिखा था। इसके बाद चुनाव आयोग ने मामले पर संज्ञान लेते हुए ठेकेदार पर 1 लाख का जुर्माना भी लगाया था।
(Photo courtesy : youtube)
ये भी पढ़ें
विधायक रमेश मेंदोला ने भेजे राहुल गांधी को बादाम, बताया मतिभ्रम का शिकार