मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. खास खबरें
  4. Madhya Pradesh BJP
Written By विकास सिंह
Last Updated : शुक्रवार, 22 मार्च 2019 (11:55 IST)

मध्यप्रदेश बीजेपी में लोकसभा टिकट दावेदारों में बढ़ी बेचैनी, आज हो सकता है नामों का ऐलान

Madhya Pradesh BJP
भोपाल। लोकसभा चुनाव में बीजेपी की पहली सूची जारी होने के बाद अब मध्य प्रदेश में टिकट के दावेदारों में बेचैनी बढ़ गई है। पार्टी में टिकट के दावेदारों की नजर अब दिल्ली पर टिक गई है। वहीं प्रदेश में बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची आज आ सकती है।

आज दिल्ली में होने वाली बीजेपी संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में टिकट के दावेदारों पर फैसला हो सकता है। इससे पहले प्रदेश चुनाव समिति ने हर सीट पर टिकट के दावेदारों का पूरा पैनल पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिया है, जिस पर संसदीय बोर्ड में मंथन होगा।
 
कई सीटिंग सासंदों के टिकट कटना तय – बीजेपी ने अपनी पहली सूची में जिस तरह वर्तमान सांसदों के टिकट काटकर उनकी जगह नए चेहरों को मौका दिया है उसके बाद ये तय है कि मध्य प्रदेश में भी कई वर्तमान सांसदों के टिकट कटेंगे। पार्टी के करीब एक दर्जन से अधिक सांसदों के कामकाज से पार्टी आलाकमान खुश नहीं है वहीं पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने दावेदारों को लेकर जो सर्वे रिपोर्ट तैयार कराई है वो निगेटिव है, जिसके बाद इन सांसदों के टिकट कटना तय है।
 
दिग्गजों पर दांव – बीजेपी ने अपनी पहली सूची में जिस तरह पार्टी के बड़े नेताओं पर दांव लगाकर उनको फिर चुनाव मैदान में उतारा है उसके बाद ये कयास लगाए जा रहे है कि मध्य प्रदेश में भी बीजेपी कई दिग्गज नेताओं को चुनावी मैदान में उतार सकती है। ऐसे में पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी पार्टी टिकट देकर लोकसभा चुनाव लड़ा सकती है। शिवराज के विदिशा, भोपाल से चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही है। इसके साथ ही पार्टी अपने सभी दिग्गज वर्तमान सांसदों पर फिर दांव लगा सकती है।
 
75 पार नेताओं के टिकट देने पर सस्पेंस – मध्य प्रदेश में बीजेपी 75 पार के नेताओं को टिकट देगी या नहीं। इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। पार्टी ने उम्मीदवारों की जो पहली सूची जारी की है उसमें 75 पार के नेताओं को टिकट नहीं दिया गया है। पार्टी ने 75 पार के नेताओं जैसे लालकृष्ण आडवाणी (उम्र 91), भगत सिंह कोश्यारी (उम्र 76) और भुवन चंद्र खंडूरी (उम्र 84) जैसे दिग्गज नेताओं का टिकट काट दिया है।
 
ऐसे में अब सबकी निगाह मध्यप्रदेश के ऐसे दिग्गज नेताओं पर टिक गई है जो 75 साल की उम्र के बाद भी टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। इंदौर सांसद और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन (उम्र 76) पर पार्टी क्या फैसला लेती है इस पर सबकी निगाह होगी। वहीं भोपाल से टिकट की दावेदारी कर रहे है पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर को पार्टी टिकट देती या नहीं ये देखना भी दिलचस्प होगा।