शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष सीखें
  4. मकर लग्न की विशेषताएँ
Written By भारती पंडित

मकर लग्न की विशेषताएँ

मकर लग्न हेतु शुभाशुभ ग्रह

भारती पंडित
NDND
मकर लग्न शनि प्रधान लग्न है। गंभीर प्रवृत्ति, आध्‍यात्म की तरफ रुचि व काम के प्रति लगन होती है। शनि अशुभ हो तो ये व्यक्ति गुस्सैल, स्वार्थी व स्वकेंद्रित होते हैं। दूसरों में गलतियाँ ढूँढना इन्हें प्रिय होता है। जीवनसाथी से अत्यधिक अपेक्षाएँ रखते हैं अत: वैवाहिक जीवन अति सामान्य ही रहता है। भाग्योदय प्राय: देर से ही होता है।

शुभ ग्रह : शुक्र पंचमेश व दशमेश होकर, शनि लग्नेश व द्वितीयेश होकर तथा बुध नवमेश होकर कारक होते हैं। इनकी दशा-महादशा फलकारक होती है, जब ये ग्रह अच्छी स्थिति में हों।

अशुभ ग्रह : बृहस्पति, मंगल व चंद्रमा इस लग्न के लिए अशुभ सिद्ध होते हैं। इनकी दशा-महादशा कष्टकारी सिद्ध होती है।

तटस्थ ग्रह : मकर लग्न के लिए सूर्य तटस्थ ग्रह हो जाता है।

शुभ अंक : 5, 7

शुभ रंग : आसमानी, हरा, स्लेटी

वार : शुक्रवार, शनिवार

इष्ट : शिवजी

गुरुवार को नया काम न करें।

इस लग्न के व्यक्तियों को धनु, मीन, कर्क, मिथुन राशियों से लग्न से विवाह करने से बचना चाहिए।