गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. डॉयचे वेले
  3. डॉयचे वेले समाचार
  4. फ्लाइट में कोरोना फैलने का खतरा कितना?
Written By DW
Last Updated : शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020 (16:43 IST)

फ्लाइट में कोरोना फैलने का खतरा कितना?

flight | फ्लाइट में कोरोना फैलने का खतरा कितना?
डब्ल्यूएचओ का कहना है कि फ्लाइट में कोरोना से संक्रमित होने का खतरा बहुत कम है लेकिन शून्य नहीं है। संगठन के मुताबिक फ्लाइट में प्रसार मुमकिन है लेकिन खतरा बेहद कम है। क्योंकि यात्रियों की संख्या सीमित होती है।
 
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि फ्लाइट में कोविड-19 के फैलने का जोखिम 'बहुत कम' है लेकिन इसके प्रसार से इनकार नहीं किया जा सकता है। कुछ शोधों में फ्लाइट में कोरोना फैलने की बात कही गई थी। पिछले दिनों फ्लाइट में कोरोना फैलने को लेकर को दो स्टडी हुई थी और उसमें कहा गया था कि उड़ान के दौरान वायरस का प्रसार हो सकता है। डब्ल्यूएचओ ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को दिए बयान में कहा कि फ्लाइट के दौरान संक्रमण संभव है लेकिन विमान में यात्रियों की संख्या और मामलों की संख्या को देखते हुए इसका खतरा बहुत कम नजर आता है।'
 
दरअसल पिछले हफ्ते अमेरिकी रक्षा विभाग ने भी अपने शोध में पाया था कि उड़ान के दौरान कोरोना के प्रसार का खतरा 'बहुत कम' रहता है। शोध के मुताबिक विमान में हेपा एयर फिल्टर के कारण कोरोनावायरस के संक्रमण की संभावनाएं घट जाती हैं। हालांकि कुछ एयरलाइंस ने उड़ान के दौरान प्रसार की संभावना को कम बताने के लिए काफी कड़ी भाषा का इस्तेमाल किया है। साउथवेस्ट एयरलाइंस और यूनाइटेड एयरलाइंस दोनों ने कहा है कि हाल के अध्ययनों में पाया गया है कि जोखिम 'वास्तव में अस्तित्वहीन' है।
 
साउथवेस्ट एयरलाइंस बीच वाली सीट खाली रखती है हालांकि अब उसका कहना है कि इस नए शोध के बाद वह मिडिल सीट पर बैठने की रोक हटा लेगी। वैश्विक एयरलाइंस संघ आईएटीए ने 8 अक्टूबर को कहा था कि इस साल 1।4 अरब यात्रियों में संक्रमण के केवल 44 संभावित मामले पाए गए थे।
 
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि वह कम से कम दो केस रिपोर्ट अध्ययनों के बारे में जानता है जिनमें लंदन से हनोई और सिंगापुर से चीन तक की उड़ानों में इन फ्लाइट ट्रांसमिशन का जिक्र किया गया है। डब्ल्यूएचओ ने साथ ही कहा है कि बीमार और संक्रमित लोगों को यात्रा की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। उसके मुताबिक आधुनिक विमानों में एयर फिल्टर वायरस और रोगाणुओं को तेजी से फिल्टर कर सकते हैं।
 
एए/सीके (रॉयटर्स)
ये भी पढ़ें
आर्मीनिया-अज़रबैजान संघर्ष: तुर्की कैसे बन गया 'ड्रोन सुपर पॉवर'?