रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

सायमंड्स की टीम इंडिया को चेतावनी

सायमंड्‍स ऑस्ट्रेलिया दौरा चेतावनी
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू सायमंड्‍स ने टीम इंडिया के चार टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उसे सबक सिखाने की चेतावनी दी है।

समाचार पत्र 'न्यूज कार्प' ने सायमंड्‍स के हवाले से कहा कि वे कह रहे हैं कि हमने एक नई टीम इंडिया का निर्माण किया है, लेकिन हम उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान देख लेंगे। गौरतलब है कि भारत को दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैचों की सिरीज खेलनी है।

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में उछाल वाली विकटों और तेज गेंदबाजी से दो-चार होना पड़ेगा और तब ही उन्हें असली परीक्षा से गुजरना होगा।

सायमंड्‍स ने कहा कि ठीक है कि उन्होंने हमें ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट विश्वकप और चंडीगढ़ में हराया है, लेकिन आप इसे ज्यादा तूल नहीं दे सकते हैं और हम भी इस नई टीम इंडिया को अपनी धरती पर देखेंगे कि उनमें कितना दम है।

उन्होंने कहा कि भारत के ट्‍वेंटी-20 विश्वकप की जीत और पुरस्कारों की बारिश में हमने खलल डाल दिया है। सायमंड्‍स ने तेज गेंदबाज एस श्रीसंथ और स्पिनर हरभजनसिंह पर हमले जारी रखते हुए कहा कि यूँ तो दो गेंदबाज हैं जो उत्तेजना पैदा करते हैं इसलिए श्रीसंथ और हरभजन के साथ हमारे सबसे ज्यादा संघर्ष हुए हैं।

सायमंड्‍स ने श्रीसंथ के बारे में लिखा है कि हमें उनके आक्रामक व्यवहार से कोई एतराज नहीं था, लेकिन उन्होंने सीमा लाँघ दी है। उन्होंने कहा कि उपमहाद्वीप में खेलना हमेशा से मुश्किल रहा है। यह मेरा पाँचवाँ दौरा है और चीजें इतनी आसान नहीं होती। दिनोदिन बदलती स्थिति आपके लिए मुश्किलें खड़ी कर देती हैं।

वडोदरा में दर्शकों के कथित नस्लवादी टिप्पणी का शिकार हुए सायमंड्‍स ने कहा कि वहाँ जो कुछ भी हुआ उस पर मुझे टिप्पणी करने की कोई जरूरत नहीं है। मैं बहुत ज्यादा गंभीर व्यक्ति नहीं हूँ। जीवन ऐसे ही चलता है।