फैसला सुनकर 'बुत' बन गए बट्ट और आसिफ
स्पॉट फिक्सिंग मामले में यहां की साउथ क्राउनवार्क कोर्ट में सुनाया गया फैसला यूं तो बहुत अप्रत्याशित नहीं था लेकिन फैसला सुनाए जाने से हतप्रभ आरोपी क्रिकेटर मोहम्मद आसिफ और सलमान बट्ट अदालत में 'बुत' की तरह खड़े रह गए।मामले की सुनवाई कर रही अदालत ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट को फिक्सिंग के दो आरोपों और उनके टीम साथी मोहम्मद आसिफ को एक आरोप में दोषी करार दिया। फैसला सुनाए जाने पर दोनों क्रिकेटर बिना किसी प्रतिक्रिया के देर तक अपने स्थान पर खड़े रहे।ज्यूरी के फैसला सुनाने के साथ ही बट्ट और आसिफ अदालत के भीतर अपने स्थान पर ऐसे स्थिर हो गए मानो वे पत्थर की मूरत बन गए हों।ब्रिटिश मीडिया और अदालत में मौजूद अन्य लोग दोनों आरोपियों की भाव भंगिमा पढ़ने के लिए उनकी ओर झांक रहे थे लेकिन तब तक इन दोनों के चेहरे भावशून्य हो चुके थे और वे बस ज्यूरी की ओर देखे जा रहे थे।यह भी अजीबोगरीब संयोग रहा कि जब ज्यूरी ने बट्ट को दोषी करार दिया, उससे कुछ ही देर पहले बट्ट की पत्नी गुल हसन ने दूसरे पुत्र को जन्म दिया। (वार्ता)