गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

पाकिस्तानी कप्तान यानि बलि का बकरा-अफरीदी

पूर्व कप्तान आलराउंडर शाहिद अफरीदी
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान आलराउंडर शाहिद अफरीदी ने बुधवार को पाकिस्तान की कप्तानी की तुलना ‘बलि के बकरे’ से की। अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जाका अशरफ से मिलने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘हर कोई हर बार कप्तान को बलि के बकरे के रूप में देखता है।’’

PTI
FILE
उन्होंने हालांकि साफ किया कि उन्हें फिर से टीम में कप्तान या खिलाड़ी के तौर पर खेलने में कोई आपत्ति नहीं है। अफरीदी ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तानी की अगुवाई करने का पूरा लुत्फ उठाया और यदि बोर्ड चाहेगा तो वह फिर से यह जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार हैं, लेकिन वह इसके पीछे भागेंगे नहीं।

उन्होंने कहा, ‘‘जो भी टीम की अगुवाई करेगा यह मुश्किल काम होगा और मेरा टीम के प्रत्येक कप्तान को पूरा समर्थन रहेगा।’’ इस बीच अफरीदी ने स्वीकार किया कि सलमान बट और मोहम्मद आसिफ को स्पॉट फिक्सिंग का दोषी ठहराए जाने से पाकिस्तानी क्रिकेट की छवि खराब हुई है लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें इन क्रिकेटरों के माता पिता, पत्नी और बच्चों के प्रति खेद है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं वास्तव में उनके परिवार विशेषकर उनके माता पिता और पत्नी को लेकर बुरा महसूस कर रहा हूं क्योंकि यह दाग जिंदगी भर रहेगा और इसे हटाया नहीं जा सकता। उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेट को बदनाम किया है और यह बहुत दुखद है।’’ (भाषा)