पाक क्रिकेट के लिए 'नापाक' दिन
स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में सलमान बट्ट और मोहम्मद आसिफ को दोषी करार दिए जाने से निराश पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने कहा कि लंदन की अदालत का फैसला देश में खेल के लिए दु:खद दिन है। इन्होंने हालांकि साथ ही कहा कि ये दोनों खिलाड़ी इसी के हकदार थे।कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने जहां पाकिस्तान क्रिकेट का नाम खराब करने के लिए प्रतिबंधित खिलाड़ियों को लताड़ लगाई, वहीं अन्य ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट को पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को हिलाकर रखने वाले इस प्रकरण से सबक लेने की जरूरत है।पूर्व कप्तान जहीर अब्बास ने कहा जो हुआ उसे लेकर मैं दु:खी हूं क्योंकि इससे खिलाड़ी जुड़े हैं लेकिन साथ ही मुझे लगता है कि न्याय हुआ है क्योंकि अगर आप कुछ गलत करते हो तो आपको कीमत चुकानी पड़ती है। साउथवर्क क्राउन कोर्ट की 12 सदस्यीय जूरी ने मंगलवार को बट्ट को गलत तरीके से पैसे लेने का षड्यंत्र रचने और धोखाधड़ी की साजिश रचने और आसिफ को धोखाधड़ी की साजिश रचने का दोषी पाया।अब्बास ने कहा कि उन्हें जूरी के इतनी जल्दी सर्वसम्मत फैसले पर पहुंचने की उम्मीद नहीं थी लेकिन अब वह इन खिलाड़ियों को मिलने वाली सजा को लेकर अधिक चिंतित हैं। (भाषा)