Last Modified: नई दिल्ली ,
बुधवार, 2 नवंबर 2011 (00:20 IST)
धोनी के बचपन का ख्वाब हुआ पूरा
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और ओलिम्पिक के स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिन्द्रा को मंगलवार को सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक दी।
सरकारी बयान के मुताबिक धोनी और बिन्द्रा को मानद लेफ्टिनेंट कर्नल बनाया गया है, जबकि डॉ. दीपक राव को टेरिटोरियल आर्मी में मेजर के पद पर मानद कमीशन दिया गया है।
धोनी ने कहा यह सच्चा सम्मान है क्योंकि मैं हमेशा से भारतीय सेना का हिस्सा बनना चाहता था। यह पाना (भारतीय सेना से जुड़ना) कुछ ऐसा था, जिसे मैं बचपन से ही प्राप्त करना चाहता था और अब मुझे जैतूनी हरे रंग वर्दी मिली है। मेरा ख्वाब आखिरकार पूरा हो गया।
बयान में कहा गया कि धोनी और बिन्द्रा को खेल के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान और कई मौकों पर सेना के लिए प्रतिबद्धता दिखाने के लिए यह सम्मान दिया गया है।
इसमें कहा गया कि धोनी ने अपने अनुशासन और समर्पण से एक मिसाल कायम की है। वह टीम का जबर्दस्त नेतृत्व करते हैं और प्रतिकूल हालात में शांत रहते हैं। शारीरिक रूप से फिट रहते हैं और जीत का श्रेय हमेशा अपने टीम के खिलाड़ियों को देते हैं। उनमें सेना की नेतृत्व क्षमता वाली खूबियां हैं।
बयान के मुताबिक बिन्द्रा युवाओं का आदर्श हैं और समर्पण, कड़ी मेहनत और ध्यान केन्द्रित करने में महारथ रखने वाले ऐसे खिलाडी हैं, जिनकी खूबियां सेनानायक से मिलती जुलती हैं।
राव पिछले 17 साल से विभिन्न भारतीय बलों को सैन्य प्रशिक्षण दे रहे हैं। वह कमांडो प्रशिक्षण भी देते हैं। ये तीनों व्यक्ति 17 उन अन्य लोगों के साथ जुड गए हैं, जिन्हें सेना ने मानद रैंक देकर सम्मानित किया है। इनमें पूर्व क्रिकेटर कपिल देव के अलावा मिहान लाल और डॉ अनिल हिब्बू शामिल हैं। (भाषा)