पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियाँदाद ने कहा कि पिछले सप्ताह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले इंजमाम उल हक से उनके गुरु-शिष्य जैसे संबंध है।
इंजमाम अपने अंतिम टेस्ट में मियाँदाद के पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन के रिकॉर्ड से तीन रन पीछे रह गए। मियाँदाद ने कहा कि इंजमाम मेरा बहुत सम्मान करते हैं और वे एक सरल व्यक्ति हैं इसलिए मैं उनसे प्रभावित हूँ।
इंजमाम जैसा खिलाड़ी केवल शतक लगाने के लिए पैदा होता है और उनके प्रदर्शन से यह साबित होता है। पाकिस्तान क्रिकेट को दी गई सेवाएँ और उनके जैसा स्तरीय खिलाड़ी इस रिकॉर्ड का हकदार है। मैंने हमेशा उनकी बल्लेबाजी का मजा लिया है।