शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

क्रिकेट सितारे बाल-बाल बचे

टीमों को ले जा रहे विमान से पक्षी टकराया

जेट एअरवेज ऑस्ट्रेलियाई टीम टीम इंडिया
नागपुर (भाषा) भारत और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को ले जा रहे एक विमान को सोमवार की सुबह उड़ान भरने के दस मिनट बाद ही पक्षी से टकराने के कारण आपात स्थिति में उतरना पड़ा, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

हवाई अड्डा सूत्रों के मुताबित पक्षी के टकराने के कारण नागपुर से मुंबई जा रहे विमान के दूसरे इंजन के पाँच ब्लेड क्षतिग्रस्त हो गए।

सूत्रों ने बताया कि तकनीकी खराब के कारण उड़ान भरने के दस मिनट के अंदर ही विमान को आपात स्थिति में उतारना पड़ा। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

विमान उतरने के बाद टीम के सदस्यों को हवाई अड्डे के नजदीक एक होटल में ठहराया गया है।

दिल्ली में जेट एयरवेज के सूत्रों ने बताया कि होटल में ठहरे भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सदस्यों के लिए मुंबई से विमान भेजा जाएगा।

विमान कंपनी के सूत्रों ने हालाँकि कहा है कि विमान को आपात स्थिति में नहीं उतारा गया है बल्कि पक्षी के टकराने के कारण सावधानी बरतते हुए इसे वापस बुलाया गया।

मेजबान टीम के पाँच सदस्य यहाँ छठे वनडे में हिस्सा लेने के बाद कल रात ही मुंबई के लिए रवाना हो गए थे। बीसीसीआई के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रत्नाकर शेट्टी ने मुंबई से बताया कि सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली, जहीर खान, युवराज सिंह और इरफान पठान कल रात ही मुंबई के लिए रवाना हो गए थे।

शेट्टी ने बताया कि दोनों ही टीमें आज अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लेंगी। उन्होंने कहा दोनों टीमें आज आराम करेंगी।

उन्होंने कहा भारतीय टीम कल चार बजे वानखेड़े स्टेडियम जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम दो बजे से ब्रेबोर्न स्टेडियम में अभ्यास करेगी। श्रृंखला का सातवाँ और अंतिम वनडे 17 अक्टूबर को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

मुंबई पहुँची टीम : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम और भारतीय टीम के खिलाड़ी वानखेड़ें स्टेडियम में होने वाले पाँचवें एकदिवसीय मैच में खेलने के लिए सोमवार को यहाँ सकुशल पहुँच गए।