• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. Yuzavendra Chahal gets new lease of life from IPL as Spinner gets a call up for T2OI World Cup
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 8 मई 2024 (16:07 IST)

IPL से मिली संजीवनी, बिना कॉंट्रेक्ट के भी World Cup टीम में शामिल हुए युजवेंद्र चहल

IPL से मिली संजीवनी, बिना कॉंट्रेक्ट के भी World Cup टीम में शामिल हुए युजवेंद्र चहल - Yuzavendra Chahal gets new lease of life from IPL as Spinner gets a call up for T2OI World Cup
हाल ही में भारतीय टीम के केंद्रीय अनुबंध की सूची से बाहर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर टीम इंडिया में आगामी टी-20 विश्वकप में जगह मिल गई है। पिछले दो विश्व कप (T20I 2016- 2021) में से चहल एक में टीम का हिस्सा नहीं थे जबकि 2022 टी20 विश्व कप में टीम में होने के बाद भी उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय की बात करें तो उनसे ज्यादा विकेट किसी भी भारतीय गेंदबाज ने नहीं लिए हैं। युजवेंद्र चहल ने अपना आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ अगस्त 2023 में खेला था। यह सीरीज भारत 2-3 से हारा था।युजवेंद्र चहल ने 80 मैचों में 25.1 की औसत और 8.19 की इकॉनोमी से 96 विेकेट चटकाए हैं।

भारत को बीच के ओवरों में विकेटों की जरूरत होगी और ऐसे में ‘कुल चा’ ( कुलदीप और चहल ) को फिर से एक साथ गेंदबाजी करते देखना सुखद होगा। चहल ने रॉयल्स के लिये आईपीएल में 13 विकेट लिये हैं ।रवि बिश्नोई भी दौड़ में थे लेकिन चहल को तरजीह दी गई।टी20 विश्व कप दो जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में शुरू हो रहा है। भारत अपने अभियान की शुरुआत पांच जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ करेगा।
टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान।