शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. yuvraj singh has new look hairstyle
Written By
Last Modified: रविवार, 27 जून 2021 (16:13 IST)

युवराज के नए लुक ने जीता प्रशंसकों का दिल

युवराज के नए लुक ने जीता प्रशंसकों का दिल - yuvraj singh has new look hairstyle
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) न सिर्फ शानदार खेल बल्कि अपने स्टाइलिश लुक से भी प्रशंसकों का जीत लेते हैं। युवी ने शनिवार के दिन अपना नया लुक सोशल मीडिया पर प्रशंसकों को दिखाया।

युवराज सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम पर वीडियो और स्टोरीज शेयर की जिसमें वे अपना बाल को घुंघराले और कलर करते हुए नजर आ रहे हैं। युवी ने कैप्शन में लिखा, स्ट्रेट बाल या धुंघराले? मुझे कर्ली पसंद हैं, आप लोगों का क्या ख्याल है। इस पर ज्यादातर लोगों ने कर्ली हेयर को बेहतर बताया है।
ये भी पढ़ें
ओलंपिक में भाग लेने वालों के लिए कोविशील्ड की दूसरी खुराक के समय अंतराल में दी ढील