बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. yuvraj singh announces retirement from international cricket
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 जून 2019 (23:21 IST)

गंभीर की BCCI से अपील, युवराज के सम्मान में रिटायर कर दें 12 नंबर जर्सी

#YuvrajSingh #yuvi
नई दिल्ली। क्रिकेटर से सांसद बने गौतम गंभीर ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले युवराज सिंह को अपनी शुभकामनाएं देते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से अपील की है कि बोर्ड को युवराज के सम्मान में उनकी जर्सी नंबर 12 को भी रिटायर कर देना चाहिए।
 
युवराज के साथ भारत को 2007 के ट्वंटी-20 विश्व कप और 2011 के एकदिवसीय विश्व कप में चैंपियन बनाने वाले गंभीर ने युवी को भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। युवराज ने सोमवार को मुंबई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान किया।
 
क्रिकेटर से सांसद बने गंभीर ने कहा कि आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं युवराज! आप सीमित प्रारूप में भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। बीसीसीआई को आपके सम्मान में जर्सी नंबर 12 को भी रिटायर कर देना चाहिए। काश! मैं भी आपकी तरह बल्लेबाजी कर पाता।
ये भी पढ़ें
दिल्ली हवाई अड्डे पर सोने और विदेशी मुद्रा की तस्करी के लिए 2 यात्री गिरफ्तार