• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. WTC Final boosts complete dominance of oz in ICC Test batsmen rankings
Written By
Last Updated : गुरुवार, 15 जून 2023 (14:30 IST)

ICC Rankings में टॉप 3 बल्लेबाज सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई! 1984 के बाद पहली बार हुआ ऐसा

ICC Rankings में टॉप 3 बल्लेबाज सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई! 1984 के बाद पहली बार हुआ ऐसा - WTC Final boosts complete dominance of oz in ICC Test batsmen rankings
World Test Championship विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल WTC Final में 209 रन की विशाल जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष तीन पायदान हासिल कर लिये हैं।

आईसीसी की ओर से बुधवार को जारी नवीनतम रैंकिंग के अनुसार स्टीव स्मिथ 885 रेटिंग पॉइंट के साथ एक पायदान की छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं, जबकि ट्रैविस हेड ने 884 रेटिंग पॉइंट के साथ तीन पायदान की छलांग लगाकर तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। मार्नस लाबुशेन (903) अंक के साथ पहले पायदान पर बरकरार हैं।
एक ही टीम के तीन बल्लेबाजों का शीर्ष तीन पर होना बहुत कम देखने को मिलता है। टेस्ट रैंकिंग में ऐसा पिछली बार 1984 में हुआ था जब वेस्टइंडीज के गोर्डन ग्रीनिज (810 अंक), क्लाइव लॉयड (787 अंक) और लैरी गोम्स (773 अंक) शीर्ष तीन स्थान पर जगह बनाने में सफल रहे थे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात से 11 जून के बीच खेले गये डब्ल्यूटीसी फाइनल में स्मिथ (121) और हेड (163) ने पहली पारी में शतक जड़कर कंगारुओं को विशाल स्कोर तक पहुंचाया था। पहले दिन खेली गयी इन दोनों पारियों से न उबर पाने के कारण भारत को 209 रन की हार का सामना करना पड़ा था।
लाबुशेन, स्मिथ और हेड के अलावा ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा भी टेस्ट रैंकिंग के शीर्ष 10 में शामिल हैं। ऋषभ पंत (10वां पायदान) शीर्ष 10 में एकमात्र भारतीय हैं।

दूसरी पारी में चार विकेट चटकाने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑफ-स्पिनर नेथन लायन गेंदबाजों की सूची में छठे स्थान पर आ गये हैं। डब्ल्यूटीसी फाइनल से बाहर रहने के बावजूद रविचंद्रन अश्विन शीर्ष टेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं।
इसी बीच, शार्दुल ठाकुर खिताबी मुकाबले में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर जबरदस्त छलांग लगाकर हरफनमौलाओं की सूची में 31 स्थान पर आ गये हैं। शार्दुल ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में दो विकेट चटकाने के अलावा 51 रन की महत्वपूर्ण अर्द्धशतकीय पारी भी खेली थी।