सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. WPL 2024, Mooney, Shabnam guide Gujarat Giants to win over UP Warriorz
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 12 मार्च 2024 (10:53 IST)

मूनी और शबनम की मदद से गुजरात जाइंट्स की यूपी वारियर्स पर जीत

गुजरात की ओर से तेज गेंदबाज शबनम ने 11रन देकर तीन विकेट चटकाए

मूनी और शबनम की मदद से गुजरात जाइंट्स की यूपी वारियर्स पर जीत - WPL 2024, Mooney, Shabnam guide Gujarat Giants to win over UP Warriorz
WPL 2024 : Gujarat Giants vs UP Warriorz : कप्तान बेथ मूनी के नाबाद अर्धशतक के बाद शबनम एमडी की तूफानी गेंदबाजी से गुजरात टाइटंस ने महिला प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां यूपी वारियर्स को आठ रन से हरा दिया।
 
गुजरात के 153 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी वारियर्स ने 35 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे। दीप्ति शर्मा (60 गेंद में नाबाद 88 रन, नौ चौके, चार छक्के) ने इसके बाद नाबाद अर्धशतक जड़ने के अलावा पूनम खेमनार (36 गेंद में नाबाद 36 रन, तीन चौके, एक छक्का) के साथ छठे विकेट के लिए 109 रन की अटूट साझेदारी लेकिन इसके बावजूद वारियर्स की टीम पांच विकेट पर 144 रन ही बना सकी।
 
गुजरात की ओर से तेज गेंदबाज शबनम ने 11रन देकर तीन विकेट चटकाए
 
मूनी ने इससे पहले 52 गेंद में 10 चौकों और एक छक्के से नाबाद 74 रन की पारी खेलने के अलावा लॉरा वोलवार्ट (43) के साथ पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़कर गुजरात को आठ विकेट पर 152 रन तक पहुंचाया। इन दोनों के अलावा टीम की कोई अन्य बल्लेबाज 20 रन तक भी नहीं पहुंच पाई।
 
लक्ष्य का पीछा करने उतरे यूपी वारियर्स की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने चौथे ओवर में 16 रन तक ही चार विकेट गंवा दिए।
 
शबनम ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही एलिसा हीली (04) को मन्नत कश्यप के हाथों कैच कराने के दो गेंद बाद चामरी अटापट्टू (00) को भी एशलेग गार्डनर के हाथों कैच करा दिया।

कैथरीन ब्राइस ने सलामी बल्लेबाज किरण नवगिरे (00) को मन्नत के हाथों कैच कराया जबकि एशलेग ने ग्रेस हैरिस (01) को भारती फुलमाली के हाथों कैच कराके यूपी वारियर्स को चौथा झटका दिया।
 
दीप्ति शुरू से ही अच्छी लय में दिखी। उन्होंने कैथरीन पर दो चौके मारे जिससे टीम ने पावर प्ले में चार विकेट पर 30 रन बनाए।
 
तेज गेंदबाज शबनम ने श्वेता सहरावत (08) को बोल्ड करके यूपी वारियर्स को पांचवां झटका दिया।
 
दीप्ति ने पूनम के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया लेकिन शुरुआत रन गति में इजाफा करने में विफल रहीं। टीम 13 ओवर में पांच विकेट पर 63 रन ही बना सकी।
 
एशलेग के 14वें ओवर में दीप्ति ने छक्का जबकि पूनम ने चौका मारा। दीप्ति ने तनुजा पर चौके के साथ 44 गेंद में लगातार तीसरा अर्धशतक पूरा किया।
 
वारियर्स को अंतिम पांच ओवर में 67 रन की दरकार थी। दीप्ति ने कैथरीन जबकि पूनम ने मन्नत पर छक्के मारकर रन गति में इजाफा करने का प्रयास किया।
 
मेघना सिंह के 18वें ओवर में हालांकि सिर्फ तीन रन बने।(भाषा)
 
वारियर्स को अंतिम दो ओवर में 40 रन की जरूरत थी। तनुजा के 19वें ओवर में 14 रन बने। दीप्ति ने अंतिम ओवर में मेघना पर दो छक्के मारे लेकिन इसके बावजूद ओवर में 17 रन ही बना पाईं।
 
इससे पहले मूनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद लॉरा ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई।
 
लॉरा ने चामरी अटापट्टू जबकि मूनी ने साइमा ठाकोर पर चौके से खाता खोला। लॉरा ने सामरा के ओवर में तीन चौके जड़ने के अलावा अंजलि सरवानी और ग्रेस हैरिस पर भी दो-दो चौके मारे। उन्होंने राजेश्वरी गायवाड़ पर पारी का पहला छक्का जड़कर पावरप्ले में टीम का स्कोर बिना विकेट खोए 53 रन तक पहुंचाया।
 
लॉरा हालांकि बाएं हाथ की स्पिनर एकलेस्टोन की गेंद को आगे बढ़कर खेलने की कोशिश में एलिसा हीली के हाथों स्टंप हो गईं।
 
चामरी ने अगले ओवर में डायलन हेमलता (02) को विकेटकीपर एलिसा के हाथों कैच कराके गुजरात का स्कोर दो विकेट पर 65 रन किया।
 
दीप्ति शर्मा ने फोएबे लिचफील्ड (04) को एकलेस्टोन के हाथों कैच कराके गुजरात को तीसरा झटका दिया।
 
मूनी ने एकलेस्टोन के ओवर में छक्का और चौका मारा।
 
ये भी पढ़ें
भारतीय पिकलबॉल खिलाड़ियों ने नेपाल अंतरराष्ट्रीय पिकलबॉल टूर्नामेंट में जीते गोल्ड मैडल