मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. World Cup, Akash Chopra, England, ICC Cricket
Written By
Last Updated :मुंबई , शनिवार, 1 दिसंबर 2018 (19:27 IST)

भारतीय टीम विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार : आकाश चोपड़ा

भारतीय टीम विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार : आकाश चोपड़ा - World Cup, Akash Chopra, England, ICC Cricket
मुंबई। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने शनिवार को यहां कहा कि दो बार की चैम्पियन भारतीय टीम अगले साल इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार होगी।
 
 
दिल्ली के इस पूर्व खिलाड़ी को लगता है कि अंबाती रायुडू ने चौथे क्रम पर टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए वह सब कुछ किया है जो कर सकते थे। चोपड़ा ने यहां एक मॉल में आईसीसी विश्व कप ट्रॉफी टूर के तहत आयोजित कार्यक्रम में कहा, हां, अभी विश्व कप में थोड़ा समय है लेकिन इस समय मुझे लगता है कि भारतीय टीम इस खिताब को उठाएगी। उनके पास वह सबकुछ है जो ट्रॉफी जीतने के लिए चाहिए। 
 
भारत के लिए 10 टेस्ट मैच खेलने वाले इस बल्लेबाज ने कहा, इस टीम में काफी कुछ है जो इसे दावेदार बनाता है। टीम की गेंदबाजी शानदार है और कुछ बेहतरीन बल्लेबाज है। तो कई चीजें भारत के पक्ष में है और उम्मीद है कि इंग्लैंड की सरजमीं टीम के लिए अच्छी साबित होगी जैसा पिछली दो चौम्पियन ट्रॉफी में हुआ। 
 
एक बार हम विजेता हुए और एक बार उपविजेता। उम्मीद है कि 2019 में ही हम ट्रॉफी उठाएंगे। विश्व कप का आगाज 30 मई को दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच मैच से होगा जबकि भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साउथम्पटन में करेगी। 
 
तैंतीस साल के रायुडू के द्वारा चौथा स्थान पर अपना दावा लगभग पक्का करने पर चोपड़ा ने कहा, हमने इस स्थान पर लगभग 12 बल्लेबाजों को आजमाया लेकिन लगता है कि रायुडू ने इस जगह को पक्का कर लिया है। मेरे विचार से वह इंग्लैंड में चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे। 
 
चोपड़ा ने कहा कि कप्तान विराट कोहली की आईपीएल के दौरान गेंदबाजों को विश्राम देने की मांग पर बीसीसीआई को विचार करना चाहिए। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
प्रफुल्ला सेन, इंन्सिफ्री हाउस, जमनाबाई नरसी और टैक्नो इंडिया को खिताबी सफलता