शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. World Cup 2019, ICC, Hotstar, Cricket Tournament
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 सितम्बर 2019 (18:02 IST)

World Cup 2019 इस वर्ष का सबसे अधिक देखा जाने वाला ICC टूर्नामेंट बना जानिए कैसे

World Cup 2019 इस वर्ष का सबसे अधिक देखा जाने वाला ICC टूर्नामेंट बना जानिए कैसे - World Cup 2019, ICC, Hotstar, Cricket Tournament
दुबई। पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2019 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का सबसे अधिक देखा जाने वाला टूर्नामेंट बन गया है जिसका सीधा प्रसारण वैश्विक स्तर पर कुल औसतन 1 अरब 60 करोड़ लोगों ने देखा। 
ALSO READ: ICC टेस्ट रैंकिंग में steve smith ने virat kohali को पीछे छोड़ा 
आईसीसी ने कहा, ‘डिजिटल मंच पर मैचों के सीधे प्रसारण के मामले में भारत शीर्ष पर रहा जिसमें हॉटस्टार ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल में दौरान 2 करोड़ 53 लाख दर्शकों के मैच लाइव देखने का रिकॉर्ड बनाया।’ 
यह इतिहास का आईसीसी का सबसे विस्तार से उपलब्ध टूर्नामेंट भी रहा। आईसीसी के 25 प्रसारण साझेदारों ने 200 से अधिक क्षेत्रों में 20000 से अधिक घंटों का सीधा प्रसारण, रिपीट और मुख्य अंश मुहैया कराए। 
ALSO READ: डेविड वॉर्नर के खराब फॉर्म का ICC ने ट्‍वीट कर उड़ाया मजाक 
विज्ञप्ति के अनुसार, ‘इस प्रतियोगिता के दर्शकों में 2015 के सत्र की तुलना में 38 प्रतिशत इजाफा हुआ है।’ बयान में कहा गया, ‘वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक देखा जाने वाला मैच भारत बनाया पाकिस्तान रहा जिसे 27 करोड़ 30 लाख टीवी दर्शक मिले और 5 करोड़ अन्य ने डिजिटल मंच पर देखा।’
ये भी पढ़ें
तमिलनाडु प्रीमियर लीग में मैच फिक्सिंग का साया, IPL खिलाड़ी से लेकर फ्रेंचाइजी मालिक तक शामिल