डेविड वॉर्नर के खराब फॉर्म का ICC ने ट्वीट कर उड़ाया मजाक
मैनचेस्टर। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David warner) का एशेज सीरीज (Ashes series) में खराब फॉर्म जारी है।
वॉर्नर को चौथे टेस्ट मैच के पहले ही दिन बुधवार को इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ने बिना खाता खोले पैवेलियन भेज दिया। डेविड वॉर्नर के खराब फार्म का आईसीसी (ICC) ने मजाक उड़ाया।
ब्रॉड ने इस एशेज में अभी तक वॉर्नर को 5 बार आउट किया है। चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी की शुरुआत से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने ट्वीट करते हुए लिखा था- डेविड वॉर्नर ने ब्रॉड के साथ अपनी जंग शुरू कर दी है। जैसे ही वॉर्नर शून्य पर आउट हुए आईसीसी ने सीए के ट्वीट के जवाब में लिखा- यह (लड़ाई) भी अपने मुकाम तक पहुंची।
इस सीरीज में वॉर्नर अभी तक 7 पारियों में सिर्फ 78 रन बना पाए हैं। बॉल टेम्परिंग विवाद में एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद वार्नर की यह पहली टेस्ट सीरीज है।
वार्नर ने हालांकि हाल ही में इंग्लैंड में खेले गए वनडे विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया था। वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक 78 टेस्ट खेले हैं जहां उनके नाम 46.68 की औसत से 6442 रन दर्ज हैं।