बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Women U19 T20 World Cup 2025 india vs england semi final, india defeated england by 9 wickets
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 31 जनवरी 2025 (16:31 IST)

Women's U-19 T20 WC : इंग्लैंड को रौंदकर फाइनल में पंहुचा भारत, जानें किस टीम से होगा सामना

india vs england u19 women world cup hindi news
BCCI Women X


Women’s U19 T20 World Cup 2025 IND vs ENG : जी कमलिनी (Kamalini G) के दमदार अर्द्धशतक और स्पिनर वैष्णवी शर्मा, परुणिका सिसोदिया की लाजवाब गेंदबाजी की मदद से भारतीय महिला टीम इंग्लैंड को 9 विकेटों से हराकर अंडर 19 महिला T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुक्सान पर 113 रन बनाए। डेविना पेरिन (45) और कप्तान एबिगेल नॉरग्रोव (30) के अलावा कोई डबल डिजिट को छू तक नहीं सका।


भारत की ओर से स्पिनर वैष्णवी शर्मा और पारुणिका सिसोदिया ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट चटकाकर इंग्लैंड को एक छोटे स्कोर पर रोकने में मदद की। आयुषी शुक्ल ने 2 विकेट चटकाए।  
 
इंग्लैंड के दिए लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम अंडर 19 टीम ने 15 ओवर में मैच अपने नाम कर टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई। तृषा गोंगडी के साथ ओपनिंग करने उतरी विकेटकीपर कमलिनी जी ने 112 के स्ट्राइक रेट से 50 गेंदों में 56 रन बनाए जिसमें 8 चौके शामिल थे, वहीँ तृषा ने 29 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली। 

यह अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा एडिशन है, पहला एडिशन 2023 में खेला गया था जिसकी चैंपियन भारतीय टीम रही थी।  
अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में अब तक भारतीय टीम अजय रही है, भारत ने वेस्टइंडीज, मलेशिया, श्रीलंका, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड को हराया और अब इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंची है जहां उनका कुआला लंपुर में सामना साउथ अफ्रीका से होगा। साउथ अफ्रीका भी अब तक अपना कोई मैच नहीं हारी है।  

भारत : निक्की प्रसाद (कप्तान ), सानिया शाल्के, जी तृषा, जी कमलिनी, भाविका अहिरे, ईश्वरी अवासरे, मिथिला विनोद, जोशिता वीजे, सोनम यादव, पारूनिका सिसोदिया, केसरी धृति, आयुषी शुक्ला, अनंदिता किशोर, एमडी शबनम, वैष्णवी एस।
 
इंग्लैंड : एबी नोरग्रोव (कप्तान ), फीबी ब्रेट, ओलिविया ब्रिसडेन, टिली कोर्टीन कोलमैन, ट्रूडी जॉनसन, कैटी जोंस, चार्लोस लैम्बार्ट, इव ओनील, डेविना पेरिन, जेमिमा स्पेंस, चार्लोट स्टब्स, अमृता सुरेनकुमार, पृषा थानावाला, एरिन थॉमस , ग्रेस थाम्पसन।

ये भी पढ़ें
लगता है आज फिर नाना पाटेकर भूखे रहेंगे, विराट कोहली के आउट होने के बाद आई मीम्स की बौछार