बुधवार, 18 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Women T20I World Cup winning team to receive a whopping amount
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 18 सितम्बर 2024 (12:50 IST)

19.5 करोड रुपए मिलेंगे महिला T20I World Cup विजेता टीम को

पिछले T20I World Cup के मुकाबले दुगनी हुई राशि

19.5 करोड रुपए मिलेंगे महिला T20I World Cup विजेता टीम को - Women T20I World Cup winning team to receive a whopping amount
संयुक्त अरब अमीरात में तीन अक्तूबर से शुरू हो रहे महिला टी-20 विश्वकप विजेता टीम को लगभग 19.5 करोड़ रूपए की राशि मिलेगी।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को महिला टी-20 विश्वकप के लिये दोगुना से अधिक पुरस्कार राशि की घोषणा की। इस बार विजेता टीम को मिलने वाली राशि पिछले टी-20 विश्वकप के विजेता टीम को दी गई राशि से यह लगभग 134 प्रतिशत अधिक है। 2023 में इस टूर्नामेंट के विजयी टीम को लगभग 8.5 करोड़ की राशि दी गई थी।

जून 2023 में आईसीसी ने यह घोषणा करते हुए कहा था कि महिला और पुरुष के किसी भी टूर्नामेंट में पुरस्कार राशि एक समान होगी। उस घोषणा के अनुसार यह पहला टूर्नामेंट होगा, जहां महिला और पुरुष टीम के विजेताओं को एक समान पुरस्कार राशि दी जाएगी।

2024 पुरुष टी-20 विश्वकप के विजेता भारत को इस साल की शुरुआत में लगभग 20.5 करोड़ रूपए मिले थे। पुरुष और महिला टूर्नामेंट में खेले गए मैचों की संख्या में अंतर के कारण महिला टी-20 विश्व कप की राशि में थोड़ा सा अंतर है और उन्हें 19.5 करोड़ रूपए मिलेंगे। पुरुष टूर्नामेंट में 20 टीमें थीं, जबकि महिला टूर्नामेंट में केवल 10 टीमें हैं।
Sharjah Stadium
2024 महिला टी-20 विश्वकप की उपविजेता टीम को लगभग 9.5 करोड़ रूपए मिलेंगे। पिछले महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में हारने वाली दक्षिण अफ्रीका को 4.5 करोड़ दिए गए थे। वहीं महिला टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में हारने वाली दो टीमें लगभग 5.6 करोड़ रूपए दिये जायेंगे। जो 2023 में दिए गए लगभग 1.75 करोड़ से दोगुने से भी अधिक है। साथ ही विश्वकप में भाग लेने वाली सभी दस टीमों को लगभग 94 लाख रूपए दिए जाने का आश्वासन दिया गया है।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
चेपॉक की पिच लाल मिट्टी की तो काली पर अभ्यास क्यों कर रहीं टीमें, क्यूरेटर ने दिया जवाब (Video)