गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Women ODI World Cup India to take on Pakistan in Colombo on October 5
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 16 जून 2025 (18:03 IST)

वनडे विश्व कप: फिर होगी भारत पाकिस्तान के बीच टक्कर, तारीख कर लीजिए नोट

harmanpreet and team
India vs Pakistan ODI World Cup :  भारत और पाकिस्तान की टीमें महिला वनडे विश्व कप मैच पांच अक्टूबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में तटस्थ स्थल पर एक-दूसरे का सामना करेंगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सोमवार इस विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा की। इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) और उसके बाद के मैचों के लिए स्वीकार किए गए हाइब्रिड मॉडल के अनुसार कोलंबो को तटस्थ स्थल के रूप में जोड़ा गया है। भारत ने तब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से मना कर दिया था।
 
भारत हालांकि अपने अभियान की शुरुआत 30 सितंबर को बेंगलुरू में श्रीलंका के खिलाफ करेगा।

टीम 26 अक्टूबर को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बांग्लादेश का सामना भी करेगी। इससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) की जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ के बाद इस स्थल के मैचों की मेजबानी के अधिकार खोने की अफवाहों का खंडन हो गया।
 
भारत के अन्य मैच नौ अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम में होंगे। टीम 19 अक्टूबर को इंदौर में इंग्लैंड से भिड़ेगी और फिर 23 अक्टूबर को गुवाहाटी में उसके सामने न्यूजीलैंड की चुनौती होगी।
 
ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट का गत विजेता है जबकि भारत अपना पहला खिताब जीतने की कोशिश करेगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एंडरसन का बड़ा खुलासा, सचिन नहीं, इस भारतीय क्रिकेटर से महसूस हुई टक्कर की गर्मी