सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. West Indies wins test series Bangladesh
Written By
Last Modified: रविवार, 15 जुलाई 2018 (18:23 IST)

वेस्टइंडीज ने चार साल में जीती पहली घरेलू सीरीज

वेस्टइंडीज ने चार साल में जीती पहली घरेलू सीरीज - West Indies wins  test series Bangladesh
किंग्स्टन। कप्तान जैसन होल्डर (59 रन पर 6 विकेट) की घातक गेंदबाजी से वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को दूसरे क्रिकेट टेस्ट में तीन दिन के अंदर 166 रन से पीटकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली। वेस्टइंडीज की चार साल में यह पहली घरेलू सीरीज जीत है।

वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के सामने 335 रन का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 42 ओवर में 168 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश के लिए कप्तान शाकिब अल हसन ने सर्वाधिक 54 रन बनाए।

होल्डर ने 13 ओवर में 59 रन देकर 6 विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच के साथ साथ मैन ऑफ द सीरीज भी बने। होल्डर ने मैच में कुल 103 रन देकर 11 विकेट झटके और करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। वेस्टइंडीज की 2014 के बाद से यह पहली घरेलू सीरीज जीत है।
संक्षिप्त स्कोर : वेस्टइंडीज : 354 और 129
बांग्लादेश :  149 और 168 (वार्ता)
ये भी पढ़ें
रूस ने कतर को सौंपी अगले विश्व कप की जिम्मेदारी