शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Waiting to see Rahul's talent on the cricket field: Nair
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020 (22:33 IST)

क्रिकेट के मैदान पर राहुल की प्रतिभा देखने का इंतजार कर रहा हूं: नायर

क्रिकेट के मैदान पर राहुल की प्रतिभा देखने का इंतजार कर रहा हूं: नायर - Waiting to see Rahul's talent on the cricket field: Nair
कोलकाता। कर्नाटक के कप्तान करुण नायर ने शुक्रवार को कहा कि बंगाल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के लिए लोकेश राहुल के टीम के साथ जुड़ने से मनोबल बढ़ेगा और वह भारतीय टीम के इस सलामी बल्लेबाज से मैदान पर अहम सलाह लेंगे। 
 
न्यूजीलैंड दौरे पर राहुल सीमित ओवरों में शानदार लय में थे। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज रहे जिसका भारतीय टीम ने 5-0 से सूपड़ा साफ किया। 
 
नायर ने कहा, ‘हर कोई काफी खुश है कि वह (राहुल) टीम के साथ जुड़ गए है। यह कर्नाटक के लिए सकारात्मक और मनोबल बढ़ाने वाला कदम है। मुझे भी उनसे बात कर के रणनीति बनाने में मदद मिलेगी। हम मैदान पर उनसे सलाह लेने और उनकी प्रतिभा देखने का इंतजार कर रहे है।’ 
 
शनिवार से शुरू होने वाले इस मुकाबले में बंगाल को जहां घरेलू मैदान का फायदा मिलगा वही कर्नाटक की टीम में राहुल के अलावा भारतीय टीम के खिलाड़ी मनीष पांडे भी है। राहुल, नायर और पांडे के होने से कर्नाटक का पलड़ा भारी होगा। नायर ने उम्मीद जताई वह खुद भी बल्ले से अच्छा योगदान देंगे।
ये भी पढ़ें
आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट में मिरांडा और कात्सुमी के गोल से चेन्नई सिटी ने एरोज को हराया