शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ross Taylor to be the first batsman in the world to play 100 matches in all three formats of cricket
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020 (19:46 IST)

रॉस टेलर क्रिकेट के तीनों प्रारुप में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बनेंगे

रॉस टेलर क्रिकेट के तीनों प्रारुप में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बनेंगे - Ross Taylor to be the first batsman in the world to play 100 matches in all three formats of cricket
वेलिंगटन। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच शुक्रवार से यहां भारतीय समयानुसार तड़के 4 बजे से शुरू होने जा रहा है। यह टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर के लिए इसलिए खास बन गया है क्योंकि वे कीर्तिमान रचते हुए अपने करियर का 100वां अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे। टेलर क्रिकेट के तीनों प्रारुप में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बनने जा रहे हैं। 
 
रॉस टेलर अब तक 99वें टेस्ट मैच खेल चुके हैं और भारत के खिलाफ वेलिंगटन में 21 फरवरी से होने वाला मैच उनके करियर का 100वां  अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच होगा। 35 वर्षीय टेलर ने 2007 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। कुछ दिनों पहले उन्होंने खुलासा करते हुए कहा था कि उन्हें अपने पहले टेस्ट के बाद लगा था कि वह फिर कभी न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। 
 
सनद रहे कि टेलर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने पहले टेस्ट में 15 और 4 बनाए थे। इसी तरह दूसरे मुकाबले में 17 और 8 रन ही बना पाए थे। टेलर ने कुछ दिनों पहले कहा, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद मुझे लगा कि मैं अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाऊंगा। मैं बहुत खुशनसीब था क्योंकि 2005 में टी-20 क्रिकेट आया और 2006 में मैंने पदार्पण किया। समय के साथ मेरे प्रदर्शन को देखते हुए मेरा चयन टीम में हुआ। करियर में समय बहुत महत्वपूर्ण है। 
 
उन्होंने कहा, दक्षिण अफ्रीका के साथ पहली सीरीज के बाद मुझे बांग्लादेश के खिलाफ टीम में जगह नहीं मिली। इसके बाद मैंने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू जमीन पर टेस्ट सीरीज खेली और पहले मुकाबले में ही शतक ठोंका। उस वक्त मुझे अपने ऊपर विश्वास हुआ कि मैं इस स्तर पर बल्लेबाजी कर सकता हूं। 
 
टेलर ने 99 टेस्ट मैचों में 46.28 के औसत से 7174 रन बनाए हैं जिसमें 19 शतक और 33 अर्द्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 231 वनडे में 8570 रन बनाए हैं, जिसमें 21 शतक तथा 51 अर्द्धशतक शामिल हैं। टेलर ने 100 टी-20 में सात अर्द्धशतकों की मदद से 1909 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें
ओवैसी की रैली में हंगामा, मंच पर लड़की से बदसलूकी