गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cheteshwar Pujara gets big gift before Test series
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 फ़रवरी 2020 (17:12 IST)

टेस्ट सीरीज से पहले चेतेश्वर पुजारा को मिला बड़ा तोहफा, इंग्लिश काउंटी से मिला अनुबंध

टेस्ट सीरीज से पहले चेतेश्वर पुजारा को मिला बड़ा तोहफा, इंग्लिश काउंटी से मिला अनुबंध - Cheteshwar Pujara gets big gift before Test series
लंदन। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 फरवरी से वेलिंगटन में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है लेकिन उससे पहले ही भारत के टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा को बड़ा तोहफा मिल गया। इंग्लिश काउंटी ग्लूस्टर शायर ने पुजारा के साथ 6 मैचों के लिए अनुबंध किया है। इस अनुबंध को पाकर पुजारा बेहद रोमांचित हैं।
 
भारतीय टेस्ट टीम के प्रमुख खिलाड़ी पुजारा ने अपनी ठोस तकनीक के कारण बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान कर रहे हैं। ग्लूस्टरशर के साथ उनका अनुबंध 12 अप्रैल से 22 मई तक के लिए है।
 
क्लब की यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में पुजारा ने कहा, मैं इस सत्र में ग्लूस्टरशर का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलने से वास्तव में उत्साहित हूं। क्लब का शानदार क्रिकेट इतिहास है और यह इसका हिस्सा बने और इसकी सफलता में योगदान देने का महत्वपूर्ण मौका है।
 
क्लब ने पुजारा की लंबी अवधि तक बल्लेबाजी करने की क्षमता पर विचार किया। ग्लूस्टरशर को उनके अनुभव का फायदा मिलेगा। यह काउंटी टीम एक दशक में पहली बार काउंटी चैंपियनशिप के डिवीजन एक में खेल रही है।
ये भी पढ़ें
गिरावट से उबरा बाजार, सेंसेक्स 429 और निफ्टी 133 अंक उछला