गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Matt Henry joins New Zealand Test team
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 फ़रवरी 2020 (16:47 IST)

India vs New Zealand Test: : मैट हेनरी न्यूजीलैंड टीम में शामिल

India vs New Zealand Test: : मैट हेनरी न्यूजीलैंड टीम में शामिल - Matt Henry joins New Zealand Test team
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तेज गेंदबाज मैट हेनरी को टीम में शामिल करने का फैसला किया है। 
 
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। ट्वीट के मुताबिक हेनरी बुधवार शाम को वेलिंगटन पहुंचेंगे और शुक्रवार 21 फरवरी से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए मेजबान टीम से जुड़ेंगे। हेनरी को तेज गेंदबाज नील वैगनर के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल करने का फैसला किया गया है। 
 
वैगनर जल्द ही पिता बनने वाले हैं इसलिए पहले टेस्ट मैच के लिए अंतिम वनडे में शामिल नहीं हो सकते। वैगनर पत्नी के साथ अपने पहले बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं और बच्चे के जन्म तक वह तौरंगा शहर में ही रहेंगे। 
 
वैगनर के विकल्प के तौर पर कीवी टीम में शामिल किए गए हेनरी ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और काइल जैमिसन के साथ मिलकर मेजबान टीम की गेंदबाजी को और अधिक धार देंगे। 
 
हेनरी अब तक 12 टेस्ट खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 30 विकेट हासिल किए हैं। विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ मिली जीत में हेनरी ने 3 विकेट लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 
 
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज में भारत के खिलाफ 3-0 से क्लीनस्वीप किया था, जबकि ट्वंटी-20 सीरीज में उसे 5-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा था। 
 
पहले टेस्ट के लिए संभावित मेजबान टीम इस प्रकार है:-
न्यूजीलैंड:- केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, काइल जैमिसन, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), डेरेल मिशेल, एजाज पटेल, टिम साउदी, नील वैगनर, बी जे वाटलिंग और मैट हेनरी।
ये भी पढ़ें
डेनियल विटोरी के करार में बदलाव कर सकता है BCB