बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. गिरावट से उबरा बाजार, सेंसेक्स 429 और निफ्टी 133 अंक उछला
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 फ़रवरी 2020 (17:37 IST)

गिरावट से उबरा बाजार, सेंसेक्स 429 और निफ्टी 133 अंक उछला

Bombay Stock Exchange | गिरावट से उबरा बाजार, सेंसेक्स 429 और निफ्टी 133 अंक उछला
मुंबई। कोरोना वायरस के प्रभावों से भारतीय अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए सरकार द्वारा उपाय किए जाने की उम्मीदों के साथ ही चीन में इस वायरस से पीड़ितों के नए मामलों में कमी आने के कारण वैश्विक बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों के बल पर हुई भारी लिवाली के बल पर शेयर बाजार 4 दिनों की गिरावट से उबरते हुए तूफानी तेजी के साथ बढ़ा, जिससे बीएसई का सेंसेक्स 429 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 133 अंक उछल गया।

बीएसई का सेंसेक्स 428.62 अंक उछलकर 41323 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 133.40 अंक चमककर 12,125.90 अंक पर पहुंच गया। दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में अधिक लिवाली देखी गई जिससे बीएसई का मिडकैप 1.34 प्रतिशत बढ़कर 15631.91 अंक पर और स्मॉलकैप 1.41 प्रतिशत बढ़कर 14671.58 अंक पर रहा।

बीएसई में सभी समूह बढ़त में रहे, जिसमें सबसे अधिक एनर्जी में 2.37 प्रतिशत की बढोतरी हुई जबकि आईटी में सबसे कम 0.03 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। बीएसई में कुल 2707 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1518 बढ़त में और 1010 गिरावट में रहे जबकि 179 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

वैश्विक स्तर पर चीन के शंघाई कंपोजिट के 0.32 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर अधिकांश प्रमुख सूचकांक हरे निशान में रहे। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.79 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.45 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.89 प्रतिशत, हांगकांग का हेंगसेंग 0.46 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.07 प्रतिशत की बढ़त में रहा।