मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Chennai City beat Eros with goals from Miranda and Katsumi in the Ileague football tournament
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 फ़रवरी 2020 (00:21 IST)

आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट में मिरांडा और कात्सुमी के गोल से चेन्नई सिटी ने एरोज को हराया

आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट में मिरांडा और कात्सुमी के गोल से चेन्नई सिटी ने एरोज को हराया - Chennai City beat Eros with goals from Miranda and Katsumi in the Ileague football tournament
मुंबई। फिटो मिरांडा और कात्सुमी युसा के गोल की मदद से चेन्नई सिटी ने आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट के मैच में शुक्रवार को यहां इंडियन एरोज को 2-0 से हराकर 3 अंक हासिल किए। 
 
पहला हॉफ गोल रहित रहने के बाद मिरांडा ने 48 मिनट में टीम का खाता खोला और कात्सुमी ने 60वें मिनट में इस बढ़त को दोगुना कर दिया जो मैच खत्म होने तक बरकरार रहा। 
 
इस जीत के बाद चेन्नई के 14 मैच में 19 अंक हो गए और टीम तालिका में तीसरे स्थान पर है। एरोज की टीम इतने ही मैच में 8 अंक के साथ 11वें (अंतिम) स्थान पर है।
ये भी पढ़ें
INDvsNZ : टीम इंडिया की पहली पारी 242 रन पर सिमटी, NZ की मजबूत शुरुआत