• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Visa Delay has kept Pak origin england pacer Sakib Mahmood doubtful for INDvsENG seris
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 14 जनवरी 2025 (19:29 IST)

इंग्लैंड की टीम में इस पाकिस्तानी मूल के तेज गेंदबाज को नहीं मिल रहा है भारत के लिए वीजा

तेज गेंदबाज साकिब महमूद की Visa में देरी से इंग्लैंड के भारत दौरे की तैयारी हो रही है प्रभावित

इंग्लैंड की टीम में इस पाकिस्तानी मूल के तेज गेंदबाज को नहीं मिल रहा है भारत के लिए वीजा - Visa Delay has kept Pak origin england pacer Sakib Mahmood doubtful for INDvsENG seris
पाकिस्तानी मूल के इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद 22 जनवरी से शुरू होने वाले सीमित ओवरों के दौरे के लिए भारत का वीजा मिलने में देरी के कारण अबू धाबी में टीम के प्रशिक्षण शिविर में भाग नहीं लेंगे।

‘ESPNCricInfo’ की रिपोर्ट के मुताबिक महमूद को अभी भारत का वीजा नहीं मिला है। वह ऐसे में अबू धाबी में शिविर में शामिल नहीं हो पाएंगे क्योंकि उनका पासपोर्ट वीजा प्रक्रिया के तहत संबंधित अधिकारियों के पास है।उन्हें हालांकि टीम के खिलाड़ियों के पहले दल के कोलकाता रवाना होने से पहले वीजा मिलने की उम्मीद है।

यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी मूल के किसी क्रिकेटर को भारत का वीजा हासिल करने में देरी का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर पिछले साल वीजा मिलने में हुई देरी के कारण दोनों देशों के बीच हैदराबाद में खेले गये पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन पाये थे।
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को भी 2023 के भारतीय दौरे पर ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा था।वेबसाइट के मुताबिक पाकिस्तानी मूल के टीम के अन्य खिलाड़ियों रेहान अहमद और आदिल राशीद को भारतीय वीजा मिल गया है।महमूद ने इंग्लैंड के लिए दो टेस्ट, नौ एकदिवसीय और 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेला।इंग्लैंड का भारतीय दौरा 22 जनवरी को कोलकाता ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के साथ शुरू होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Ranji Trophy में विराट कोहली और ऋषभ पंत खेल सकते हैं दिल्ली टीम में