मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli and Rishabh pant in the probable list of Delhi for Ranji Trophy
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 14 जनवरी 2025 (21:27 IST)

Ranji Trophy में विराट कोहली और ऋषभ पंत खेल सकते हैं दिल्ली टीम में

कोहली, पंत का नाम दिल्ली के रणजी संभावितों में शामिल लेकिन भागीदारी पर संदेह

Ranji Trophy में विराट कोहली और ऋषभ पंत खेल सकते हैं दिल्ली टीम में - Virat Kohli and Rishabh pant in the probable list of Delhi for Ranji Trophy
भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और ऋषभ पंत रणजी ट्रॉफी के शेष मैचों के लिए दिल्ली के संभावित खिलाड़ियों में शामिल हैं लेकिन लाल गेंद की इस शीर्ष घरेलू प्रतियोगिता में उनकी भागीदारी पर संदेह बना हुआ है।भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री उन कई पूर्व खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो चाहते हैं कि मौजूदा पीढ़ी खासकर संघर्ष कर रहे रोहित शर्मा और कोहली लाल गेंद प्रारूप में घरेलू क्रिकेट खेलें।

रोहित ने मंगलवार को मुंबई टीम के साथ अभ्यास कर के काफी दिलचस्पी जगाई, लेकिन यह देखना बाकी है कि क्या वह 23 जनवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी मैचों के अगले दौर के लिए खुद को उपलब्ध रखेंगे। कोहली ने आखिरी बार रणजी ट्रॉफी 2012 में खेली थी जबकि पंत 2017-18 में पिछली बार इस प्रतियोगिता का हिस्सा बने थे।

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) द्वारा अपने स्टार खिलाड़ियों को संभावितों की सूची में शामिल करना सामान्य बात है लेकिन अंतिम टीम में शामिल होना उनकी उपलब्धता पर निर्भर है।डीडीसीए के एक अधिकारी ने ‘PTI’(भाषा) से कहा, ‘‘सत्र की शुरुआत से पहले भी वे संभावित खिलाड़ियों में थे। इस पर हालांकि अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है कि वे अगले दौर के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं।’’

 उन्होंने कहा, ‘‘ इसके अलावा, उनके लिए अभी लाल गेंद से क्रिकेट खेलने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि भारत का अगला टेस्ट जून में ही है। यह दिल्ली की टीम के लिए अच्छा होगा लेकिन मुझे नहीं पता कि अभी खेलने से कोहली और पंत को कैसे मदद मिलेगी जब हाल में पर कोई टेस्ट मैच नहीं है।’’
UNI

रोहित ने खराब फॉर्म के कारण ऑस्ट्रेलिया में अंतिम टेस्ट से खुद को विश्राम दिया था। जबकि कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नौ पारियों में आठ बार विकेट के पीछे (स्लिप या विकेटकीपर) कैच आउट हुए थे।

कोहली और पंत के अलावा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गये हर्षित राणा भी 38 संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल है। दिल्ली को रणजी लीग चरण में दो मैच खेलने हैं। टीम 23 जनवरी को राजकोट में सौराष्ट्र के खिलाफ खेलेगी।
ये भी पढ़ें
PUMA से PVMA? क्या कंपनी से हो गई मिस्टेक? जानें क्या है आखिर सच