गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virender Sehwag spotted campaigning for Haryana Congress candidate
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024 (14:20 IST)

वीरेंद्र सहवाग का हरियाणा के कांग्रेस प्रत्याशी अनिरुद्ध चौधरी के लिए प्रचार का वीडियो हुआ वायरल

वीरेंद्र सहवाग का हरियाणा के कांग्रेस प्रत्याशी अनिरुद्ध चौधरी के लिए प्रचार का वीडियो हुआ वायरल - Virender Sehwag spotted campaigning for Haryana Congress candidate
भारत और दिल्ली के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर खासे लोकप्रिय है। बल्ला टांगने के बाद भी उनके ट्वीट और यूट्यूब चैनल के साथ ही अन्य न्यूज चैनलों के बयान पर खबरें बनती हैं।भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज और 'मुल्तान के सुल्तान' के नाम से जाने जाने वीरेंद्र सहवाग इस महीने की 20 तारीख को अपना 46वां जन्मदिन मनाने वाले हैं।

उनके दिल्ली के साथी गौतम गंभीर ने इस साल राजनीति को अलविदा कर टीम इंडिया की कोचिंग संभाल ली। लेकिन वीरेंद्र सहवाग लगता है राजनीति में हाथ आजमाना चाह रहे हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कॉंग्रेस प्रत्याशी अनिरुद्ध चौधरी के लिए प्रचार कर रहे हैं।
सहवाग का क्रिकेट करियर

सहवाग ने 104 टेस्ट मैचों की 180 पारियों में 6 बार नाबाद रहकर 8586 रन बनाए, जिसमें 23 शतक, 6 दोहरे शतक और 2 तिहरे शतक शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका उच्चतम स्कोर 319 रन रहा है। सहवाग ने 251 वनडे मैचों की 245 पारियों में 9 बार नाबाद रहकर 104.34 के स्ट्राइक रेट 8273 रन ठोंके, जिसमें 15 शतक और 1 दोहरा शतक शामिल है। वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 219 रन रहा है।

वीरू ने 19 टी20 मैचों में 145.39 के स्ट्राइक रेट से 394 (उच्चतम 68) और 104 आईपीएल मैचों में 155.44 के स्ट्राइक रेट से 2728 रन (उच्चतम 122) बनाए, जिसमें 16 अर्धशतक और 2 शतक भी शामिल हैं।

सहवाग के नाम 142 विकेट

ऑलराउंडर सहवाग ने गेंदबाजी में करिश्मा दिखाकर टेस्ट में 40, वनडे में 96 और आईपीएल में 6 विकेट प्राप्त किए हैं।
ये भी पढ़ें
इजराइली सैनिकों और हिजबुल्लाह लड़ाकों के बीच आमने-सामने की लड़ाई, इजराइल ने UN चीफ के दौरे पर लगाई रोक