• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. विधानसभा चुनाव 2024
  3. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024
  4. amit shah attacks rahul gandhi in haryana elections
Last Updated : रविवार, 29 सितम्बर 2024 (14:46 IST)

अमित शाह का बड़ा हमला, राहुल बाबा झूठ बोलने की मशीन

अमित शाह का बड़ा हमला, राहुल बाबा झूठ बोलने की मशीन - amit shah attacks rahul gandhi in haryana elections
Amit Shah on haryana elections : केंद्रीय गृहमंत्री और वरिष्‍ठ भाजपा नेता अमित शाह ने हरियाणा के बादशाहपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राहुल बाबा झूठ बोलने की मशीन हैं। उनका कहना है कि अग्निवीर योजना इसलिए लाई गई है क्योंकि सरकार उन्हें पेंशन वाली नौकरी नहीं देना चाहती।
 
उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना सिर्फ हमारी सेना को जवान बनाए रखने के लिए बनाई गई है। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि अपने बेटों को सेना में भेजने से पहले संकोच ना करें। हर अग्निवीर को पेंशन वाली नौकरी मिलेगी।
 
अमित शाह ने कहा कि इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी। कांग्रेस पार्टी की तीन पीढ़ियों ने सेना का सम्मान नहीं किया। वन रैंक-वन पेंशन की मांग को पूरा नहीं किया। आपने मोदी को प्रधानमंत्री बनाया और वन रैंक-वन पेंशन की मांग पूरी की।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने हरियाणा को कांग्रेस के दामाद और डीलरों वाले दौर से बाहर निकाल उद्योगों का प्रमुख केंद्र बनाया है।

लोकसभा चुनाव में अयोध्या में भाजपा की हार पर गृह मंत्री शाह ने कहा कि सीटों पर हार जीत होती रहती है, इसे रामलला के अपमान से मत जोड़ो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में रामलला टेंट में थे। पीएम मोदी ने भूमि पूजन भी किया, मंदिर भी बनाया और प्राण पतिष्ठा करने का काम भी किया।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
राजनाथ सिंह ने बताया, दोस्ताना संबंध होते तो किस तरह पाकिस्तान की मदद करता भारत