बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli wins the toss and elected to bat first
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 जनवरी 2022 (14:07 IST)

विराट की वापसी, तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

विराट की वापसी, तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी - Virat Kohli wins the toss  and elected to bat first
केप टाउन:भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टेस्ट में मंगलवार को टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

भारत ने अपनी टीम में दो बदलाव किये हैं। विराट ने हनुमा विहारी की जगह ली है जबकि मोहम्मद सिराज की जगह उमेश यादव टीम में शामिल किये गए हैं। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।(वार्ता)

दोनों टीमें
भारत : 1 लोकेश राहुल, 2 मयंक अग्रवाल, 3 चेतेश्वर पुजारा, 4 विराट कोहली (कप्तान), 5 अजिंक्या रहाणे, 6 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 7 रविचंद्रन अश्विन, 8 शार्दुल ठाकुर, 9 उमेश यादव, 10 जसप्रीत बुमराह, 11 मोहम्मद शमी

दक्षिण अफ़्रीका : 1 डीन एल्गर (कप्तान), 2 एडन मारक्रम, 3 कीगन पीटरसन, 4 रैसी वान डेर डुसेन , 5 तेम्बा बावुमा , 6 काइल वेरेन (विकेटकीपर), 7 मार्को यानसन, 8 केशव महाराज, 9 कैगिसो रबादा , 10 डुएन ऑलिवियेर, 11 लुंगी एनगिदी
ये भी पढ़ें
Pro Kabaddi League: रोमांचक अंदाज में जयपुर ने रोका दिल्ली का विजयी रथ