बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kartik aaryan wants to work in virat kohlis biopic
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 जनवरी 2022 (11:59 IST)

इस भारतीय क्रिकेटर की बायोपिक में काम करना चाहते हैं कार्तिक आर्यन

kartik aaryan
बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक फिल्मों के निर्माण का चलन जोरो पर है। कई खिलाड़ियों की जिंदगी पर फिल्म बन चुकी है और कई लाइन में हैं। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन भी बायोपिक फिल्म में काम करना चाहते हैं। 

 
कार्तिक आर्यन ने बताया कि यदि उन्हें अवसर मिलता है तो वह भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की बायोपिक में काम करना पसंद करेंगे।
 
कार्तिक इन दिनों अपनी फिल्म 'धमाका' की सफलता को लेकर सुर्खियों में हैं। वह फिल्म धमाका को दर्शकों से मिल रही तारीफ से बेहद खुश हैं। कार्तिक आर्यन ने कहा, मुझे खुशी है कि सभी ने मुझे फिर से स्क्रीन पर देखने का आनंद लिया। फिल्म धमाका में मेरी भूमिका मेरे करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक थी। 
 
उन्होंने कहा, मैं दर्शकों और इंडस्ट्री के सभी लोगों का आभारी हूं इसे प्यार करने के लिए। आप मुझे अब और ज्यादा चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में देखेंगे।
 
वर्क फ्रंट की बात कें तो कार्तिक आर्यन आखिरी बार फिल्म 'धमाका' में नजर आए थे। वह जल्द ही भूल भुलैया 2, शहजादा और कैप्टन इंडिया जैसी फिल्मों में दिखेंगे।
 
ये भी पढ़ें
तीसरी लहर आ ही नहीं रही थी : इंदौरियों पर करारा चुटकुला