• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rahuld Dravid to seek reply from Rishabh Pant over reckless shot
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 7 जनवरी 2022 (16:23 IST)

गुरु द्रविड़ लेंगे पंत की क्लास, गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर ऐसे हुए थे आउट (वीडियो)

गुरु द्रविड़ लेंगे पंत की क्लास, गैर जिम्मेदारान शॉट खेलकर ऐसे हुए थे आउट। Rahuld Dravid to seek reply from Rishabh Pant over reckless shot - Rahuld Dravid to seek reply from Rishabh Pant over reckless shot
जोहानसबर्ग: दक्षिण अफ़्रीका के हाथों दूसरे क्रिकेट टेस्ट में चौथे दिन मिली सात विकेट की हार के बाद भारतीय टीम के प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि टीम प्रबंधन ऋषभ पंत के शॉट सेलेक्शन पर उनसे बातचीत करेगा, साथ ही टीम प्रबंधन उनकी नैसर्गिक आक्रमकता का भी समर्थन करता रहेगा।

दूसरी पारी में ऋषभ पंत जैसे ही क्रीज पर आए वैसे ही शॉर्ट लेग पर खड़े रासी वेन डेर डुसेन ने उन पर शब्दों की बरसात कर दी। स्टंप माइक से तो यह तक सुनाई दिया था कि ऋषभ पंत ने रासी को चुप रहने की हिदायत दी है।
रबाड़ा ने पंत को पहली गेंद डाली जिस पर वह बीट हुए। इसके बाद दूसरी गेंद पंत के शरीर पर लगी और ग्लब्स पर टकराकर स्लिप्स की ओर गई। तीसरी गेंद पर पंत का धैर्य जवाब दे गया और आगे बढ़ कर रबाड़ा को शॉट मारना उन्हें महंगा पड़ गया।

जोहानसबर्ग र्ग टेस्ट की दूसरी पारी में पंत शून्य पर आउट हो गए थे। कैगिसो रबाड़ा की गेंद पर वह क्रीज़ से आगे निकलकर बड़ा शॉट मारने गए लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेती हुई विकेटकीपर के दस्तानों में पहुंच गई थी।

पंत के इस तरह से शॉट खेलने की काफी आलोचना हुई है जबकि भारत को उनसे उस समय एक अच्छी पारी की जरूरत थी।कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि पंत को उनकी बल्लेबाजी करने के लिए टीम में रखा गया है क्योंकि विकेटकीपिंग तो साहा भी कर लेते हैं। अगर वो इस गेंद पर छक्का लगा भी देते तो खेल के समीकरण में कुछ खास फर्क नहीं पड़ता।

दिलचस्प बात यह थी कि रबाड़ा इससे पहले दो सेट बल्लेबाजों का विकेट ले चुके थे। अजिंक्य रहाणे 58 रन और चेतेश्वर पुजारा को 53 रनों पर वह चलता कर चुके थे। उन पर ही पंत ने आक्रामाक शॉट खेलने की सोची।

द्रविड़ ने गुरूवार को मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "हम जानते हैं कि ऋषभ सकारात्मक होकर खेलता है और इससे उसे थोड़ी सफलता मिली है। लेकिन हां, निश्चित रूप से ऐसा समय आ गया है जब हम उसके साथ बातचीत करना चाहेंगे। बस उस शॉट को खेलने के लिए समय का थोड़ा सा चयन होता है।"

कोच ने साथ ही कहा,"कोई भी कभी भी ऋषभ को सकारात्मक खिलाड़ी नहीं बनने, आक्रामक खिलाड़ी नहीं बनने के लिए कहने वाला है, लेकिन कभी-कभी यह ऐसा करने के लिए समय चुनने का सवाल है। मुझे लगता है कि जब आप अभी आते हैं, तो शायद खुद को थोड़ा अधिक समय दे सकते हैं, लेकिन अंत में हम जानते हैं कि हमें ऋषभ से क्या मिल रहा है। वह वास्तव में सकारात्मक खिलाड़ी है, वह ऐसा व्यक्ति है जो हमारे लिए बहुत जल्दी खेल को बदल सकता है, इसलिए आप स्वाभाविक रूप से उसे उससे दूर नहीं ले जाना चाहते हैं। कभी-कभी सिर्फ़ यह समझना होता है कि अटैक करने का सही समय क्या है या शायद थोड़े कठिन समय में संभलकर खेलना होता है, जिससे आपका खेल सेट होता है, आपकी पारी आगे बढ़ती है और टीम को पारी बनाने में मदद मिलती है।"

उन्होंने कहा, "वह सीख रहा है। वह एक विशेष तरीके से खेलता है, इसलिए यह हमेशा कुछ ऐसा है जो वह सीखने वाला है, वह सुधार करता रहेगा और बेहतर होता रहेगा।"

असमान उछाल की विशेषता वाली चुनौतीपूर्ण पिच पर भारत टेस्ट मैच के तीन-चौथाई हिस्से में दक्षिण अफ़्रीका के साथ बराबरी पर था। चौथी पारी में मेज़बानों ने 240 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। कप्तान डीन एल्गर ने नाबाद रहकर अपनी टीम को सीरीज़ में बराबरी कराई। द्रविड़ ने महसूस किया कि परिणाम अलग हो सकता था अगर भारत टॉस जीतकर पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाता।

उन्होंने कहा, "यह दोनों टीमों के लिए चुनौतीपूर्ण विकेट रहा है। यह चौथी पारी शायद उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी भी थी। विकेट थोड़े चुनौतीपूर्ण रहे हैं, मैं श्रेय बल्लेबाज़ों को दूंगा, लेकिन हां ईमानदारी से हम बेहतर करने की इच्छा रखते हैं और बेहतर करना चाहते हैं, इसलिए एक बल्लेबाज़ी इकाई महत्वपूर्ण पलों को हासिल कर सकती है और जब हमें साझेदारियां मिलें तो हम उन्हें थोड़ा लंबा कर सकते हैं।"

60 से 70 अतिरिक्त रन जुड़ सकते थे

उन्होंने कहा,"पहली पारी में ऐसे चरण हो सकते थे जहां यह चुनौतीपूर्ण था, लेकिन हम ऐसी स्थिति में भी थे जहां पर शायद 60-70 रन अधिक बना सकते थे, यह शायद इस मैच में एक महत्वपूर्ण अंतर बना सकता था।"

द्रविड़ ने कहा,"तो हां, निश्चित रूप से हम थोड़ा बेहतर बल्लेबाज़ी करना चाहेंगे। हो सकता है कि कुछ लोग जिन्होंने शुरुआत की हो, उन्हें शतक में परिवर्तित कर सकते थे। यह पहले मैच में एक अंतर था। हमारे पास लोकेश राहुल थे, जिन्होंने शतक लगाया और हमने मैच जीता। दूसरे मैच में उनके पास कोई था, जिन्होंने अपनी पारी को 96 रनों तक पहुंचाया और वह जीत गए। इसलिए यह वास्तव में आपको असल महत्व दिखाता है, इस तरह के विकेटों पर यह जरूरी होता है कि आपका एक बल्लेबाज़ आगे बढ़े और एक बड़ा स्कोर बनाए।"


पूर्व कप्तान ने कहा ,"यह बल्लेबाज़ी की स्थिति आसान नहीं है, इसलिए यदि आपका कोई बल्लेबाज़ जो सेट हो जाता है और महत्वपूर्ण स्कोर बना सकता है, तो निश्चित रूप से स्कोर में 60-70 रन जुड़ जाते हैं, जो कभी-कभी अंत में अंतर साबित होते हैं।"
ये भी पढ़ें
टी-20 में धीमे ओवर किए तो अंतिम ओवर में ऐसे भुगतना होगा दंड, नियम हुआ लागू