साल का पहला टेस्ट हारा भारत, दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट से हराया
इस साल की शुरुआत वैसी हुई नहीं जैसा टीम इंडिया चाहती थी। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दूसरे टेस्ट में 7 विकटों से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबर कर ली है।
भारत के लिए जॉहन्सबर्ग का मैदान काफी भाग्यशाली था लेकिन आज दक्षिण अफ्रीका बारिश के विराम के बाद एक अलग ही टीम लगी। 118 रनों पर 2 विकेट खो चुकी दक्षिण अफ्रीका ने जीत के लिए जरूरी 122 रन 34 ओवरों में ही बना लिए।
इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि दक्षिण अफ्रीका ने कितनी तेजी से रन बनाए। कप्तान डीन एल्गर ने बेहतरीन अर्धशतक (96*) बनाया और नाबाद रहे। भारत ने अपनी पहली पारी में 202 रन बनाये थे जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 229 रन बनाकर 27 रन की बढ़त हासिल की थी। भारत ने दूसरी पारी में 266 रन बनाये।
दिलचस्प बात यह रही कि भारत ने पहला टेस्ट दक्षिण अफ्रीका को 3.5 दिनों में हराया था क्योंकि दूसरा दिन बारिश के कारण धुल गया था और दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने भी भारत को 3.5 दिनों में हरा दिया क्योंकि आज के दिन के दो सत्र बारिश के कारण धुल गए थे।
बारिश होने के कारण चौथे दिन लंच और चायकाल तक पहले दो सत्रों का खेल धुल गया था लेकिन तीसरे सत्र में खेल संभव हुआ और दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में बराबरी करने वाली जीत हासिल कर ली। एल्गर ने चौका मारकर दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाई।
स्थानीय समयानुसार 3 बजकर 45 मिनट पर खेल शुरू हुआ और आज 34 ओवर डाले जाने थे। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 240 रन का लक्ष्य मिला है। दक्षिण अफ्रीका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए कल स्टंप्स तक दो विकेट खोकर 118 रन बना लिए थे और मैच जीतने के लिए उसे 122 रन की जरूरत थी।
भारतीय गेंदबाजों को लगातार संघर्ष करना पड़ा और एल्गर ने 188 गेंदों में 10 चौकों की मदद से नाबाद 96 रन बनाये और भारत के हाथों से मैच निकाल ले गए। एल्गर को रैसी वान डेर डुसेन और तेम्बा बावुमा का अच्छा साथ मिला। वान डेर ने 40 और बावुमा ने नाबाद 23 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट पाए 243 रन बनाकर सीरीज में बराबरी करने वाली जीत हासिल की।सीरीज का फैसला अब 11 जनवरी से केप टाउन में होने वाले तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच से होगा।
चौथे दिन खेल शुरू होने पर एल्गर ने 46 और रैसी वान डेर डुसेन ने 11 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। भारत ने जसप्रीत बुमराह और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से दिन की शुरुआत की लेकिन दोनों बल्लेबाजों पर इसका कोई असर नहीं हुआ। दोनों स्कोर को 175 रन तक ले गए। आखिर मोहम्मद शमी ने वान डेर को पहली स्लिप में चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराकर पहली सफलता दिलाई। वान डेर ने 92 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 40 रन बनाये। लेकिन उसके बाद तेम्बा बावुमा ने विकेट पर डटकर एल्गर का अच्छा साथ दिया। हालांकि जब बावुमा का खाता नहीं खुला था तब शार्दुल ठाकुर ने अपनी गेंद पर उनका सीधा कैच टपका दिया।
भारत को गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज की कमी खली जो चोटिल होने के कारण आज गेंदबाजी करने के लिए उपलब्ध नहीं थे। बावुमा ने 45 गेंदों पर तीन चौकों के सहारे नाबाद 23 रन बनाये। भारत की तरफ से शमी, ठाकुर और अश्विन ने एक-एक विकेट लिया। दक्षिण अफ्रीका ने 1992 में क्रिकेट में वापसी करने के बाद पहली बार वांडरर्स के मैदान पर भारत को मात दी।
स्कोरबोर्ड
भारत (पहली पारी) 202
दक्षिण अफ्रीका (पहली पारी) 229
भारत (दूसरी पारी) 266
दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी
एडन मारक्रम पगबाधा बो शार्दुल............. 31
डीन एल्गर अविजित .............................. 96
कीगन पीटरसन पगबाधा बो अश्विन.......... 28
वैन डर डुसेन का पुजारा बो शमी शार्दुल.... 40
टेम्बा बावुमा अविजित ............................. 23
अतिरिक्त : 25
कुल: 67.4 ओवर में तीन विकेट पर 243 रन
विकेट पतन: 1-47, 2-93, 3-175
गेंदबाजी
जसप्रीत बुमराह....... 17-2-70-0
मोहम्मद शमी ........ 17-3-55-1
शार्दुल ठाकुर.......... 16-2-47-1
मोहम्मद सिराज...... 6-0-37-0
रविचंद्रन अश्विन..... 11.4-2-26-1