बंगाल की बोर्ड परीक्षा में विराट पर प्रश्न
कोलकाता। भारतीय स्टार कप्तान विराट कोहली अपने खेल के लिए ही नहीं, व्यक्तित्व के लिए भी काफी लोकप्रिय हैं और देश के युवाओं के लिए आदर्श खिलाड़ी पर पश्चिम बंगाल की 10वीं बोर्ड परीक्षा में भी 10 नंबर का अहम सवाल पूछा गया।
विराट दक्षिण अफ्रीका के लंबे दौरे के बाद फिलहाल आराम कर रहे हैं और मौजूदा ट्वंटी-20 निदहास ट्रॉफी से उन्हें आराम दिया गया है। अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को नई ऊंचाइयों तक ले गए विराट तीनों प्रारूपों में टीम के कप्तान हैं और देश के सबसे चर्चित क्रिकेटर हैं। अपने खेल के साथ वे फिटनेस को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं और युवाओं के लिए उन्हें आदर्श माना जाता है।
भारतीय क्रिकेटर पर पश्चिम बंगाल की 10वीं की बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी के पेपर में अहम सवाल पूछा गया तो सब हैरान रह गए। टीवी पर अकसर विराट को देखने वाले छात्रों के लिए यह काफी चौंकाने वाला रहा। लेकिन उनके लिए साथ ही यह पेपर में 10 नंबर का अहम सवाल भी था। इस सवाल में विराट पर एक संक्षिप्त प्रोफाइल लिखने के लिए कहा गया था।
विराट पर इस सवाल को लेकर कई छात्रों ने हैरानी के साथ खुशी भी जताई। 29 वर्षीय बल्लेबाज ने अंडर-19 विश्व कप अपनी कप्तानी में जितवाया था जिसके बाद इसी वर्ष उन्हें राष्ट्रीय टीम में शामिल कर लिया गया। इसके बाद से फिर प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। दिल्ली के रहने वाले विराट ने करियर में अभी तक भारतीय टीम की ओर से 66 टेस्टों में 5,554 रन, 208 वनडे मैचों में 9,588 और 57 ट्वंटी-20 मैचों में 1,983 रन बनाए हैं। (वार्ता)