गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli T-20 run New Zealand
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 5 नवंबर 2017 (22:16 IST)

विराट कोहली के ट्वेंटी-20 में 7000 रन पूरे

विराट कोहली के ट्वेंटी-20 में 7000 रन पूरे - Virat Kohli T-20 run New Zealand
नई दिल्ली। भारतीय रन मशीन विराट कोहली ट्वेंटी-20 मैचों में 7000 रन पूरे कर लिये हैं और वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
 
विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कल राजकोट में दूसरे मैच में अपनी 65 रन की पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। विराट इस कीर्तिमान पर पहुंचने वाले पहले भारतीय और दुनिया के आठवें बल्लेबाज बन गए हैं। 
 
रविवार को 29 साल के हुए विराट के अब 225 ट्वेंटी-20 मैचों से 7055 रन हो गये हैं। उनसे आगे पाकिस्तान के शोएब मलिक (7226), वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ (7270), ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉज (7336), ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (7572), वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड (7589), न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम (8245) और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (10571) हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
भारी सुरक्षा के बीच न्यूयॉर्क शहर मैराथन के लिए तैयार