गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. virat kohli slammed times of india for publishing fake reports
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 अगस्त 2023 (14:18 IST)

Virat Kohli ने TOI की रिपोर्ट्स को बताया झूठा, कहा- 'बचपन से जो अखबार पढ़ा है, वो भी Fake News छापने लगे अब'

Virat Kohli ने TOI की रिपोर्ट्स को बताया झूठा, कहा- 'बचपन से जो अखबार पढ़ा है, वो भी Fake News छापने लगे अब' - virat kohli slammed times of india for publishing fake reports
Virat Kohli Viral Instagram Story : कुछ दिनों पहले Social Media पर अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट से हुई कमाई पर सफाई देने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) अब एक अखबार द्वारा पोस्ट की गई एक और फर्जी रिपोर्ट की आलोचना करते हुए सामने आए हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया (Times of India) की रिपोर्ट में कहा गया था कि स्टार बल्लेबाज Virat Kohli और उनकी पत्नी Anushka Sharma अपने अलीबाग फार्महाउस में एक क्रिकेट पिच बनाएंगे (Anushka Sharma and Virat Kohli to build a cricket pitch at Alibaug farmhouse)  लेकिन विराट ने इस खबर को Fake बताते हुए Times of India को लेकर इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डाली। 
 
उन्होंने लिखा "बचपन से जो अखबार पढ़ा है, वो भी फेक न्यूज छापने लगे अब" 
 
उनकी यह स्टोरी देख लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे अपने पोस्ट कर काफी वायरल किया। किसी ने झूंठी खबर छापने के लिए अख़बार की आलोचना की तो किसी ने सच्चाई सामने लाने के लिए विराट की तारीफ़ की।  


कोहली और अनुष्का ने मुंबई के पास आलीशान अलीबाग इलाके में आठ एकड़ की विशाल जमीन खरीदी थी। विराट और अनुष्का ने हाल ही में अपने फार्महाउस के निर्माण की जांच करने के लिए अलीबाग में अपनी आठ एकड़ जमीन का दौरा किया था। 
 
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान के धुंआधार तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने कहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा