सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli slammed for meaningful Diwali video message by netizens
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 अक्टूबर 2021 (13:18 IST)

सार्थक दिवाली की सलाह पड़ी कोहली पर भारी, ट्विटर पर ट्रैंड हुआ सुनो कोहली (वीडियो)

सार्थक दिवाली की सलाह पड़ी कोहली पर भारी, ट्विटर पर ट्रैंड हुआ सुनो कोहली (वीडियो) - Virat Kohli slammed for meaningful Diwali video message by netizens
विराट कोहली ने पिछले साल ट्विटर पर अपने फैंस को दिवाली पर पटाखे ना चलाने की सलाह दी थी। इसके बाद उन्हें ऑनलाइन ट्रोलिंग सहनी पड़ी थी। इस बार दिवाली के करीब 15 दिन पहले विराट कोहली ने एक वीडियो रीलीज किया जिससे विवाद काफी बढ़ गया।

हालांकि इस वीडियो में वह कहीं भी पटाखे ना चलाने की नसीहत ना देकर सिर्फ सार्थक दिवाली कैसे मनाएं इस पर अपनी बात रख रहे थे। लेकिन ट्विटर हैंडल्स ने विराट की इस बात को पिछले साल के वाक्ये से ही जोड़ कर देखा।
इस वीडियो में विराट कोहली ने कहा कि दिवाली से पहले मैं कई टिप्स शेयर करूंगा जिससे यह दिवाली आप अपने परिवारवलों के साथ सार्थक रूप से मना सके। इसके बाद कोहली ने अपने फैंस से यह भी कहा कि वह उनकी पिनट्रेस्ट प्रोफाइल को फोलो करें।

हालांकि कोहली का यह दांव उल्टा पड़ गया और लोगों ने उन्हें कहा कि उन्हें कोहली से भाषण की जरुरत नहीं है कि दिवाली कैसे मनानी है। कुछ ऐसे ट्वीट्स कोहली की आलोचना में देखे गए। ट्विटर पर एक ट्रैंड हुआ सुनो कोहली जिसपर कोहली की जमकर आलोचना हुई।


विराट कोहली के अलावा अनुष्का शर्मा भी हुई ट्रोल

सिर्फ क्रिकेटर विराट कोहली ही नहीं उनकी पत्नी और अभिनेत्र अनुष्का शर्मा को भी ट्रोल किया गया और अनुष्का अपना कुत्ता संभाल पर ट्रेंड होने लग गया।
ये भी पढ़ें
मलिंगा को पछाड़ बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब बने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी