शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2021
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज
  4. ICC T20 World Cup 2021
Written By
Last Updated : रविवार, 17 अक्टूबर 2021 (18:07 IST)

T20 World Cup : आज से हुआ विश्‍व कप का आगाज, 24 अक्‍टूबर को होगा भारत और पाकिस्‍तान का महामुकाबला

T20 World Cup : आज से हुआ विश्‍व कप का आगाज, 24 अक्‍टूबर को होगा भारत और पाकिस्‍तान का महामुकाबला - ICC T20 World Cup 2021
आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) की शुरुआत आज यानी रविवार से धमाकेदार शुरुआत हो रही है। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें अपना दमखम दिखाएंगी, लेकिन खिताब के लिए सिर्फ 12 टीमें आमने-सामने होंगी। टूर्नामेंट में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्‍तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा।

बीसीसीआई की मेजबानी में टूर्नामेंट का आयोजन ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जा रहा है। टूर्नामेंट 17 से लेकर 14 नवंबर तक चलेगा। यह टी20 विश्व कप का सातवां संस्करण है। इस दौरान जमकर रनों की बरसात होगी। खूब छक्के-चौके देखने को मिलेंगे।

क्वालीफाइंग राउंड में चार-चार टीमों के दो ग्रुप है। ग्रुप-ए में श्रीलंका, आयरलैंड, नामीबिया और नीदरलैंड हैं जबकि ग्रुप-बी में बांग्लादेश, ओमान, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी हैं। दोनों ग्रुप से शीर्ष-2 टीमों को ही अगले राउंड यानी सुपर-12 स्टेज में जाने का मौका मिलेगा। सुपर-12 को भी 2 ग्रुप में बांटा गया है।
उल्‍लेखनीय है कि टी-20 विश्व कप 2021 का आयोजन पहले भारत में प्रस्तावित था। मगर कोरोनावायरस (Coronavirus) वैश्विक महामारी के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसे यूएई और ओमान में स्थानांतरित कर दिया।
ये भी पढ़ें
टी-20 वर्ल्डकप के पहले मैच में ओमान ने पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से हराया